भयानाक हादसा: पलक झपकते ही 3 लोगों की दर्दनाक मौत, एक चूक से गई तीनों की जान..कार के उड़े परखच्चे

Published : Jun 11, 2020, 06:35 PM IST
भयानाक हादसा: पलक झपकते ही 3 लोगों की दर्दनाक मौत, एक चूक से गई तीनों की जान..कार के उड़े परखच्चे

सार

छत्तीसगढ़ में एक दिल दहला देने वाले हादसे की खबर सामने आई है। जहां स्पीड में आ रही स्कॉर्पियो  सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। जिसमें कार सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

रायपुर. छत्तीसगढ़ में एक दिल दहला देने वाले हादसे की खबर सामने आई है। जहां स्पीड में आ रही स्कॉर्पियो  सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। जिसमें कार सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

दर्दनाक था हादसा, कार के उड़ गए परखच्चे
दरअसल, यह दर्दनाक हादस गुरुवार दोपहर राजधानी रायपुर में बिलासपुर हाईवे पर हुआ। एक्सीडेंट इतना भीषण था कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए और उसमें बैठे पांच लोग बुरी तरह से फंस गए। जिनको काफी मशक्कत के बाद पुलिस की मदद के बाद निकाला गया। 

एक गलती से गई तीनों की जान
पुलिस ने बताया कि अभी तक हादसे में मरने वाले लोगों की पहचान नहीं हो सकी है। हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि कार काफी रफ्तार में थी, जिसकी वजह से वह कंट्रोल नहीं सो सकी। अगर गाड़ी की गति धीमी होती तो शायद उनकी जान बच सकती थी। जिस कार का एक्सीडेंट हुआ है उसपर सीजी 10 एफए 1680 नंबर लिखा हुआ है। 

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

हिम्मत हो तो ऐसी! आधा शरीर काम नहीं करता, फिर भी 52 वर्षीय वीणा देवी करती हैं डिलीवरी
छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सली ऑपरेशन में मारे गए 12 माओवादी, 3 सुरक्षाकर्मी भी शहीद