फिजिकल रिलेशन से भागता था पति, पत्नी को आ गया गुस्सा और फिर मिट्टी का तेल डालकर जला दिया

Published : Jun 11, 2020, 09:37 AM ISTUpdated : Jun 11, 2020, 06:10 PM IST
फिजिकल रिलेशन से भागता था पति, पत्नी को आ गया गुस्सा और फिर मिट्टी का तेल डालकर जला दिया

सार

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में एक पत्नी ने पति को इसलिए जिंदा जला दिया, क्योंकि वो फिजिकल रिलेशन से बचता था। पत्नी को लगने लगा था कि उसके पति का कहीं और चक्कर है। गुस्से में आकर महिला ने पति को सोते वक्त जला दिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। दूसरी घटना पुरानी है। महिला अपने पति के शराब पीने की आदत से परेशान थी। कई बार उसे समझाया, लेकिन जब वो नहीं माना, तो पत्नी ने धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। ये दोनों मामले पारिवारिक कलह का चरम दिखाते हैं।

बलरामपुर, छत्तीसगढ़. दूसरी तस्वीर में दिखाई दे रही महिला अपने पति के फिजिकल रिलेशन न बनाने से नाराज थी। गुस्से में आकर उसने पति को सोते समय जला दिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना महीनेभर पहले हुई थी। पति की मौत हुई। पुलिस ने महिला को बुधवार को जेल भेज दिया। मामला बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले गांव बदौली का है। यहां 37 वर्षीय धर्मपाल गोंड अपनी पत्नी 30 वर्षीय बिलासो और दो बच्चों के साथ रहता था। 16 मई की रात करीब 12 बजे काम से घर लौटा। उस वक्त पत्नी बच्चों के साथ सो रही थी। जब उसने काफी देर बाद दरवाजा खोला, तो पति को गुस्सा आ गया। उसने पत्नी की पिटाई कर दी। इसके बाद पत्नी को भी गुस्सा आ गया। उसने आंगन में सो रहे पति के ऊपर मिट्टी का तेल छिड़कर आग लगा दी।

चिल्लाते हुए घर से भागा था पति
आग लगने के बाद महिला का पति चिल्लाते हुए घर से बाहर भागा। पड़ोसियों ने उसकी आग बुझाई। उसे अंबिकापुर के मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां 18 मई को उसकी मौत हो गई। पत्नी ने माना कि पति उसके साथ संबंध नहीं बनाता था। इससे वो गुस्से में थी।
 

पति नहीं छोड़ रहा था शराब..
पहली तस्वीर में दिखाई दे रही महिला ने शराब नहीं छोड़ने पर पति को मार डाला था। यह मामला दो साल पुराना है। घटना के वक्त उसके दो मासूम बच्चे मौजूद थे। मामला बलरामपुर जिले के ही थाना रेहरा बाजार के ग्राम बैरिया सुर्जनपुर का है। उदय भान की उसकी पत्नी सरस्वती ने हत्या कर दी थी। महिला ने बताया था कि पति आये दिन उसके साथ मारपीट करता था। शराब की लत नहीं छोड़ रहा था। इसके बाद गुस्से में आकर उसने पति पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर दिए।

 

यह भी पढ़ें

शॉकिंग घटनाएं : चाकू लेकर 6 साल के बेटे पर टूट पड़ी मां, दूसरी मां ने बक्से में बंद करके बच्चों को लगा दी आग

शॉकिंग तस्वीर: कार पर पलट गया जब टैंकर, यूं फंसी रही महिला, हिलडुल भी नहीं पा रही थी

ये भारत में हुईं सड़क दुर्घटनाओं की 16 तस्वीरें हैं, जिनसे भी यदि सबक नहीं लिया..तो फिर आपका भगवान ही मालिक है

दो लाश और 4 कप चाय..बाथरूम में मिली भाई-बहन की डेड बॉडी, कुछ और ही बयां करती है यह मर्डर मिस्ट्री

हरियाणा के वर्तमान होम मिनिस्टर से पंगा लेने वालीं लेडी दबंग IPS फिर एक्शन में, लेकिन इस बार साथ है खुद सरकार

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

बस्तर ओलंपिक समापन पर अमित शाह का बड़ा बयान- 2026 तक नक्सलवाद मुक्त होगा देश
Black Magic Death: 5 लाख को 2.5 करोड़ बनाने की डील…और मिले 3 शव: कोरबा का सबसे डरावना केस