- Home
- States
- Other State News
- ये भारत में हुईं सड़क दुर्घटनाओं की 16 तस्वीरें हैं, जिनसे भी यदि सबक नहीं लिया..तो फिर आपका भगवान ही मालिक!
ये भारत में हुईं सड़क दुर्घटनाओं की 16 तस्वीरें हैं, जिनसे भी यदि सबक नहीं लिया..तो फिर आपका भगवान ही मालिक!
नई दिल्ली. भारत में अन्य देशों के मुकाबले सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। इसकी कई वजहें हैं, जैसे वाहनों की संख्या अधिक होना..नियमों-कायदों का पालन नहीं करना आदि। हादसों पर कंट्रोल करने केंद्र सरकार ने मोटन वाहन संशोधन विधेयक-2019 को मंजूरी दी थी। इसमें ट्रैफिक नियम तोड़ने पर कड़े जुर्माने का प्रावधान किया गया है। आपको बता दें कि सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं ड्राइवरों की लापरवाही या चूक से होती हैं। कुछ नियम-कायदों की अनदेखी के कारण। निर्धारित रफ्तार से ज्यादा तेज ड्राइविंग, शराब पीकर गाड़ी चलाना और अब ड्राइविंग के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल हादसों की वजह बनते हैं। एक बड़ी वजह गाड़ियों का समय पर मेंटेनेंस न कराना भी है। आइए देखते हैं देश में हुए कुछ भयंकर हादसों की तस्वीरें, ताकि हम सबक ले सकें..
| Published : Jun 10 2020, 02:22 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
यह तस्वीर पुणे-सोलापुर हाईवे पर लोनी-कालभोर के पास 20 जुलाई, 2019 को हुआ था। इस कार में 9 स्टूडेंट बैठे थे। इनमें से कोई नहीं बचा था।
यह तस्वीर राजस्थान के बूंदी जिले में 26 फरवरी को हुए हादसे की है। बस नदी में गिरने से 24 यात्रियों की मौत हो गई थी, जिनमें 10 महिलाएं थीं।
यह तस्वीर जालंधर की है। 4 मार्च, 2013 को स्कूल बस और ट्रक के बीच हुई टक्कर में अपनी जान गंवाने वाले दो मासूम भाइयों सुखमान और जसकरन की दादी और परिजनों की है।
यह तस्वीर नई दिल्ली के रहने वाले राजकुमार छाबरा की है। इनके बेटे सुचित की 15 मई, 2017 को एक कार हादसे में मौत हो गई थी। हादसे में सुचित सहित तीन स्टूडेंट मारे गए थे। कार पंजाबी बाग में फ्लाईओवर से गिर पड़ी थी। कार में 7 स्टूडेंट्स बैठे थे, जो एग्जाम देने जा रहे थे।
यह तस्वीर पंजाब के जालंधर की है। हादसा इसी 10 जून का है। इसमें बेकाबू हुआ एक गैस टैंकर कार पर पलट गया था। इस हादसे में दो लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। वही, एक महिला टीचर पिचकी कार में फंस गई।
यह तस्वीर पुणे के पास घाट पर एक बस के घाटी में पलटने के बाद की है। 28 जुलाई, 2018 को हुए इस हादसे में 33 लोगों की मौत हो गई थी।
यह तस्वीर कोलकाता की है। 4 सितंबर, 2018 को हुए एक कार ब्रिज से नीचे जा गिरी थी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई थी।
यह तस्वीर पटना के दानापुर के पास हुआ था। यह घटना 11 मई की है। जरा-सी लापरवाही में बस सीधे नाले में जा गिरी।
यह तस्वीर नवी मुंबई में 20 मई, 2019 को हुए हादसे की है। मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर हुए इस हादसे में 2 लोगों की मौत हुई थी।
यह तस्वीर 10 अप्रैल, 2018 को धर्मशाला में हुए हादसे की है। कांगड़ा में हुए इस हादसे में 27 बच्चों सहित 30 लोगों की मौत हो गई थी।
यह तस्वीर बारामुला में बाबा रेशी रोड की है। 11 जुलाई 2012 को हुए हादसे में एक टीचर और स्टूडेंट की मौत हो गई थी। बस में स्कूल के बच्चे पिकनिक मनाने जा रहे थे।
यह तस्वीर पुणे-सोलापुर हाईवे पर लोनी-कालभोर के पास 20 जुलाई, 2019 को हुआ था। इस कार में 9 स्टूडेंट बैठे थे।
यह तस्वीर नई दिल्ली में नेशनल हाईवे-24 पर 29 जून, 2019 का हुए हादसे की है। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई थी।
यह हादसा यूपी के आगरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर 8 जुलाई, 2019 को हुआ था। इस हादसे में बस में सवार 29 लोगों की मौत हो गई थी।
यह तस्वीर कश्मीर की है। यह हादसा 16 मई, 2012 को हुआ था। हादसे में 2 लोगों की मौत हुई थी।
यह तस्वीर जम्मू में 1 जुलाई, 2019 को हुए बस हादसे की बाद की है। बस खाई में गिरने से 35 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि उस वक्त 17 घायल थे।