सार

दिल दहलाने वाली यह तस्वीर पंजाब के जालंधर में बुधवार सुबह हुए एक सड़क हादसे के बाद की है। बेकाबू हुआ एक गैस टैंकर कार पर पलट गया था। इस हादसे में दो लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। वही, एक महिला टीचर पिचकी कार में फंस गई। वो हिलडुल तक नहीं पा रही थी। तमाम कोशिशों के बावजूद जब उसे बाहर नहीं निकाला आ सका, तो फिर जेसीबी मशीन बुलाई गई। इस पर भी कड़ी मशक्कत के बाद महिला को बाहर निकाला जा सका।

 

जालंधर, पंजाब. कहते हैं कि जाको राखें साइयां मार सके न कोय! यह भयानक हादसा भी यही दिखाता है। दिल दहलाने वाली यह तस्वीर पंजाब के जालंधर में बुधवार सुबह हुए एक सड़क हादसे के बाद की है। बेकाबू हुआ एक गैस टैंकर कार पर पलट गया था। इस हादसे में दो लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। वही, एक महिला टीचर पिचकी कार में फंस गई। वो हिलडुल तक नहीं पा रही थी। तमाम कोशिशों के बावजूद जब उसे बाहर नहीं निकाला आ सका, तो फिर जेसीबी मशीन बुलाई गई। इस पर भी कड़ी मशक्कत के बाद महिला को बाहर निकाला जा सका।

पूरी तरह पिचक गई कार
जानकारी के मुताबिक, गैस का टैंकर नकोदर की तरफ जा रहा था। तभी वो अनियंत्रित होकर कार पर जा गिरा। कार में डिप्स स्कूल की दो टीचर बैठी थीं। एक्सीडेंट में कार ड्राइवर और एक टीचर की मौत हो गई। वहीं, डिप्स स्कूल की प्रिंसिपल ज्योति कार में फंस गई। उन्हें बड़ी मुश्किल से जेसीबी की मदद से बाहर निकाला जा सका।

घायल ज्योति ने बताया कि वे नकोदर स्थित अपने स्कूल की ब्रांच जा रही थी। हादसे की जानकारी मिलने पर जालंधर देहात पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी रविंद्र पाल संधू ने बताया कि घायल टीचर को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें

शॉकिंग सुसाइड: मंगेतर के संग मूवी देखी, लेकिन तब आभास हो गया था कि दाल में कुछ काला है 

आधी रात को पति ने पत्नी और 3 साल की बेटी को दी ऐसी दर्दनाक मौत, जिसे सुनकर कांप जाएगी आपकी रूह

सगाई के एक दिन बाद HR हेड लड़की ने चुनी दर्दनाक मौत,अंतिम शब्द-लाइफ बहुत गंदी है..डोंट ट्रस्ट ऐनी वन

कभी मिड डे मील खाकर मिटाते थे भूख, होटल में पोछे मारे, पढ़िए 21 साल में IAS बने ऑटो ड्राइवर के बेटे की कहानी

सेल्फी क्रेज: अगर जीने का जज्बा है, तो कोरोना क्या बिगाड़ लेगा, ढूंढ़िये इन 19 तस्वीरों में अपनी खुश