- Home
- States
- Other State News
- सेल्फी क्रेज: अगर जीने का जज्बा है, तो कोरोना क्या बिगाड़ लेगा, ढूंढ़िये इन 19 तस्वीरों में अपनी खुशी
सेल्फी क्रेज: अगर जीने का जज्बा है, तो कोरोना क्या बिगाड़ लेगा, ढूंढ़िये इन 19 तस्वीरों में अपनी खुशी
दिल्ली. खुशी के लिए कोई भी बहाना मिले, उसे छोड़िएगा नहीं! ये तस्वीरें यह दिखाती हैं। ये तस्वीरें देश-दुनिया में खींची गई हैं। कोरोना संक्रमण ने सारी दुनिया को अपनी चपेट में लिया। लोगों को लॉकडाउन के चलते अपने घरों में रहना पड़ा। लेकिन जैसे ही लॉकडाउन में छूट मिली, वे खुशियां ढूंढ़ते देखे गए। सेल्फी सिर्फ एक क्रेज नहीं है। यही खुश होने का एक बहाना है। अपनी यादों को मुस्कराते हुए तस्वीर में उतारने की जरिया है। यह और बात है कि कोरोना संक्रमण के चलते सेल्फी और स्माइल के बीच मॉस्क आड़े आ गया है। लेकिन अब लोगों की आंखें बोलने लगी हैं। मास्क के पीछे की मुस्कान आंखों और गालों के जरिये सामने आने लगी है। बता दें कि भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2.67 लाख पहुंच गई है। हालांकि इनमें से 1.29 लाख ठीक भी हो चुके हैं। मरने वालों की संख्या 7466 है। वहीं, दुनिया में संक्रमितों की संख्या 72 लाख से ज्यादा है। इसमें 34.61 लाख लोग रिकवर हो चुक हैं। लेकिन 4 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। आइए देखते हैं सेल्फी क्रेजी दुनिया की कुछ खूबसूरत तस्वीरें..
| Published : Jun 09 2020, 11:19 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
यह तस्वीर इटली की है। कोरोना संक्रमण ने बेशक मुंह पर मास्क लगवा दिया हो, लेकिन खुशियां चेहरे से झलकती हैं। आगे देखें भारत में सेल्फी क्रेज..
अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर के बाहर सेल्फी लेता एक परिवार।
मुंबई में समंदर के किनारे सेल्फी लेता एक कपल।
अमृतसर में सेल्फी क्रेजी युवाओं की टोली
श्रीनगर में खूबसूरत पेड़ों के बीच सेल्फी लेता एक बच्चा।
जयपुर में सूनी सड़क पर सेल्फी लेता पुलिसकर्मी।
नई दिल्ली में लाल किले के पास सेल्फी लेता एक कपल।
पटियाला में सेल्फी क्रेजी युवक।
पश्चिम बंगाल में पिछले दिनों आए अम्फान तूफान के बाद सेल्फी लेती एक युवती।
जयपुर में हवा महल घूमने आया एक परिवार सेल्फी लेते हुए।
जयपुर में सेल्फी लेता एक पुलिसकर्मी।
अमृतसर में एक मस्जिद के बाहर सेल्फी लेता पुलिसकर्मी। हालांकि यहां थोड़ी लापरवाही दिखी। बच्चों ने मास्क नहीं पहने थे।
जयपुर में घर वापसी के बीच सेल्फी लेता एक शख्स। आगे देखिए कुछ विदेशों की तस्वीरें
यह तस्वीर फिलिस्तीन की है। मां अपनी बेटी के साथ सेल्फी लेकर यह दिखा रही है कि जिंदगी में जिंदादिली जरूरी है।
यह तस्वीर कैलिफोर्निया(अमेरिका) की है।
यह तस्वीर अमेरिका की है।
यह तस्वीर इटली की है। मास्क बीच में है, तो क्या खुशी तो चेहरे पर दिख रही है।
यह तस्वीर इटली की है। सेल्फी के लिए लोगों की दीवानगी कम नहीं हुई।