राजस्थान को रोशन करने खत्म हो जाएंगे छत्तीसगढ़ के जंगल, भूपेश सरकार के इस कदम से उजड़ जाएंगे कई गांव !

इस खदान की मंजूरी के लिए राजस्थान की तरफ से लंबे समय से कवायद चल रही थी। पिछले महीने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत छत्तीसगढ़ आए थे और उन्होंने भूपेश बघेल से मुलाकात भी की थी। जिसके बाद दोनों के बीच सहमति बनने की भी बात कही जा रही थी।

Asianet News Hindi | Published : Apr 13, 2022 12:23 PM IST / Updated: Apr 13 2022, 05:54 PM IST

रायपुर : राजस्थान (Rajasthan) को रोशन करने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जंगल पर संकट आ गया है। दोनों राज्यों के बीच लंबे समय से चल रही बैठक के बाद आखिरकार वन विभाग ने परसा ओपन कास्ट कोयला खदान (Parsa Open Coal Mine) के लिए वन भूमि के उपयोग की मंजूरी दे दी है। इससे राजस्थान में बिजली संकट दूर होने का रास्ता तो साफ हो जाएगा लेकिन सरगुजा और सूरजपुर जिलों में पड़ने वाले इस क्षेत्र के जंगल साफ हो जाएंगे। परसा परियोजना 841.538 हेक्टेयर वन भूमि पर शुरू होगी। यही कारण है कि इस क्षेत्र में आने वाले जंगलों के पेड़ काट दिए जाएंगे। इतना ही नहीं बड़ी संख्या में लोगों को गांव भी खाली करना पड़ेगा।

15 शर्तों के साथ मंजूरी

Latest Videos

न पेड़ बचेंगे, न जंगल
इस परियोजना के तहत ही हसदेव अरण्य आता है। यही कारण है कि इस पर भी खतरा मंडराने लगा है। लंबे समय से छत्तीसगढ़ बचाओ आंदोलन के तहत इस परियोजना का विरोध किया जा रहा है। इस ग्रुप की माने तो सरकार ने जो मंजूरी दी है, उसके कारण एक लाख 70 हजार हेक्टेयर का जंगल खत्म हो जाएगा। यहां से गुजरने वाली नदियों पर भी इसका असर होगा कई गांव भी उजड़ जाएंगे। 

लंबे समय से विरोध में हैं ग्रामीण
इधर, इस परियोजना का कई ग्रामीण भी लंबे समय से विरोध कर रहे हैं। जो गांव इस परियोजना से प्रभावित होंगे, उनमें फतेहपुर, साल्ही, हरिहरपुर, घाटबर्रा समेत कई अन्य गांव हैं। ग्रामीण लगातार इसके विरोध में हैं। उन्होंने इसके लिए पिछले साल 300 किलोमीटर की पदयात्रा भी की थी और सीएम और राज्यपाल से इसके समाधान की मांग भी की थी लेकिन उनकी मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। ग्रामीणों की मांग है को दोनों खदानों की अंतिम मंजूरी को तत्काल रूप से वापस लिया जाए। फर्जी ग्राम सभा की शिकायत की जांच कर संबंधित अधिकारियों पर एक्शन हो। लोकतांत्रित आंदोलन और ग्राम सभा के अधिकारों को सम्मानित किया जाए। जो कंपनियां दबाव बनाकर खनन करने की कोशिश कर रही हैं उन पर तुरंत रोक लगे। हसदेव अरण्य क्षेत्र को संरक्षित करने का काम हो।

दो चरण में परियोजना को मंजूरी
बता दें कि राजस्थान की तरफ से जो कहा जा रहा है उसके मुताबिक राज्य में कोयले की कमी से बिजली आपूर्ति नहीं हो पा रही है। केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने जुलाई 2019 में ही परसा कोयला खदान को मंजूरी दी थी। फरवरी 2020 में केंद्रीय वन मंत्रालय ने इसके पहले चरण को हरी झंडी दिखाई थी जबकि अक्टूबर 2021 में दूसरे चरण की मंजूरी दी गई थी और छह अप्रैल 2022 को छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने भी वन भूमि देने पर अपनी मुहर लगा दी।

इसे भी पढ़ें-राजस्थान की लाइफ लाइन बचाने छत्तीसगढ़ पहुंचे सीएम अशोक गहलोत, कोयला संकट दूर करने भूपेश बघेल से चर्चा

इसे भी पढ़ें-कांग्रेस के दो मुख्यमंत्री इस मुद्दे को लेकर आमने-सामने, सोनिया गांधी तक जा पहुंची बात..जानिए क्या है मामला


 

Share this article
click me!

Latest Videos

हरियाणा में जलेबी निकालते दिखे सीएम नायब सैनी #Shorts #nayabsinghsaini
LPG Price: दिवाली के बाद फिर लगा झटका, महंगा हुआ गैस सिलेंडर, जानें अब कितने में मिलेगा?
जब मैं जेल गया तो LG और BJP चला रहे थे दिल्ली को, कूड़ा फैला दिया चारों तरफ: अरविन्द केजरीवाल
राहुल गांधी ने पेंटर और कुम्हार से की मुलाकात, दिवाली पर शेयर किया यादगार वीडियो
दुबई में बुर्ज खलीफा से अनोखे अंदाज में विश की गई दिवाली, हिंदी में दिया गया मैसेज