छत्तीसगढ़ के सुकमा में मुठभेड़, जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया, भारी मात्रा में हथियार बरामद

सुरक्षाबलों ने कई नक्सलियों को मार गिराने का दावा किया है। मौके से एक नक्सली का शव भी बरामद किया गया है। इलाके में अब भी जवान मौजूद है। इलाके में सर्चिंग भी जारी है। अभी भी इस इलाके में नक्सलियों के होने की संभावना है।

सुकमा : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सुकमा (Sukma) में जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया है। कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। हालांकि अभी तक सिर्फ एक नक्सली का शव ही बरामद हुआ है। चिंतलनार थाना क्षेत्र के तिम्मापुर में सड़क निर्माण चल रहा है। इसकी सुरक्षा में कोबरा 201 बटालियन और डीआरजी के जवान निकले थे। तभी रास्ते में घात लगाए नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों की जवाबी फायरिंग में कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।  

एसपी ने की पुष्टि
सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। उन्होंने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि चिंतलनार थाना क्षेत्र के तिम्मापुरम में डीआरजी और कोबरा 201 बटालियन के संयुक्त ऑपरेशन में एक नक्सली मारा गया। ऑपरेशन अभी चल रहा है। सुरक्षाबलों ने कई नक्सलियों को मार गिराने का दावा किया है। मौके से एक नक्सली का शव भी बरामद किया गया है। इलाके में अब भी जवान मौजूद है। इलाके में सर्चिंग भी जारी है। अभी भी इस इलाके में नक्सलियों के होने की संभावना है। यह इलाका घोर नक्सल प्रभावित है।

Latest Videos

लाल आतंक पर प्रहार
बता दें कि एक हफ्ते पहले ही छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में दो अलग-अलग मुठभेड़ में जवानों ने 5 नक्सलियों को मार गिराया था। मारे गए नक्सलियों में एक पर 8 लाख रुपए का इनाम भी घोषित था। मुठभेड़ के दौरान एक ग्रेहाउंड का जवान गोली लगने से घायल हुआ था। पहली मुठभेड़ सुबह 7 बजे बीजापुर और तेलंगाना बॉर्डर के सेमलडोडी इलाके में हुई। तेलंगाना की विशेष नक्सल विरोधी ग्रेहाउंड इकाई की टीम ने DVCM सचिव सुधाकर समेत तीन नक्सलियों को मार गिराया. सुधाकर पर 8 लाख रुपए का इनाम घोषित था।सुरक्षाबलों ने मौके से शव, एसएलआर, एलएमजी समेत नक्सलियों के सामान, अत्याधुनिक हथियार भी बरामद किए। दूसरी मुठभेड़ सुकमा जिले के तोंगपाल इलाके में हुई। मारजुम में DRG के जवानों ने एक लाख की इनामी महिला नक्सली मुन्नी को ढेर कर दिया।

इसे भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का खात्मा करने के लिए जवानों का चल रहा बड़ा ऑपरेशन, अब तक 4 नक्सली किए गए ढेर

इसे भी पढ़ें-कांकेर में सर्चिंग पर निकले जवानों पर नक्सली अटैक, IED ब्लास्ट में एक जवान घायल, उल्टे पांव भागे माओवादी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा