कोरोना की त्रासदी में कोख में ही थम गई धड़कन, पैदा हुआ 2 सिर और एक धड़ वाला बच्चा

दुर्ग (छत्तीसगढ़). कोरना की दहशत में एक अजीब मामला सामने आया, जिसको सुनकर डॉक्टर से लेकर हर कोई हैरान है। छत्तीसगढ़ में एक महिला ने दो सिर और एक धड़ वाले बच्चे को जन्म दिया है। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 23, 2020 7:15 AM IST / Updated: Apr 23 2020, 04:05 PM IST

दुर्ग (छत्तीसगढ़). कोरना की दहशत में एक अजीब मामला सामने आया, जिसको सुनकर डॉक्टर से लेकर हर कोई हैरान है। छत्तीसगढ़ में एक महिला ने दो सिर और एक धड़ वाले बच्चे को जन्म दिया है। 

शिशु की धड़कन कोख में ही थम चुकी थीं
दरअसल, दुर्ग जिला अस्पताल में डॉक्टरों की एक टीम ने 22 अप्रैल को गर्भवती महिला का अचानक ऑपरेशन कर डिलीवरी कराई। हालांकि जन्म से पहले ही बच्चे की मौत हो चुकी थी। क्योंकि डॉक्टरों ने जब प्रसूता की सोनोग्राफी रिपोर्ट देखी तो शिशु की धड़कन कोख में ही थम चुकी थी।

इसलिए, महिला की करनी पड़ी सर्जरी
अस्पताल की डॉक्टर ममता पांडेय ने बताया, गर्भ के सातवें महीने में 24 साल की प्रसूता दामिन बाई को उसके परिजनों ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। उसको अचानक तकलीफ बढ़ गई थी, चेकअप किया तो बच्चे की धड़कन नहीं चल रही थी। इसके लिए उसका तत्काल सीजर करना पड़ा। अगर ऐसा नहीं करते तो महिला की जान जा सकती थी।

महिला को डॉक्टर ने दी थी अबॉर्शन कराने की सलाह
डॉक्टरों ने बताया कि कुछ समय पहले सोनोग्राफी के दौरान महिला को अबॉर्शन कराने की सलाह दी थी, लेकिन दंपति ने ऐसा नहीं किया। फिलहाल महिला की हालत ठीक है और वह अस्तपाल में भर्ती है।

Share this article
click me!