रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पर पलटवार किया है।
रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पर पलटवार किया है। शनिवार को धरने के दौरान पूर्व सीएम द्वारा लगाए गए नारे “चारों ओर अंधेरा है पहरेदार लुटेरा है” के जवाब में सीएम ने कहा- “चौकीदार ही लुटेरा है”। बघेल ने आरोप लगाते हुए कहा- ''कल बिजली को लेकर बहुत हल्ला हुआ, सारे घोटाले रमन सिंह के समय हुए हैं। एक हवा का झोंका आता है और बिजली चली जाती है, व्यवस्था तो रमन सिंह के समय की ही है। ट्रांसफार्मर घोटाले से लेकर सारे घोटाले मड़वा में जो हुआ सब रमन सिंह के समय के हैं इन सबके जिम्मेदार रमन सिंह जी है।''