
रायपुर. शहर के अंबागढ़ चौकी इलाके में मुंह बोली बहन का नहाते हुए वीडियो बनाकर रेप करने का मामला सामने आया है। तीन बच्चों के पिता ने की हरकत से हर कोई हैरान है। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी कई दिनों से पीड़िता से रेप करता रहा। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी रवि अप्रैल में रिश्ते की बहन के घर गया था। उसने छिपकर उसका नहाते हुए वीडियो बना लिया। इसके बाद से रवि लगातार लड़की को ब्लैकमेल करके रेप करने लगा। आरोपी की हरकतों से परेशान होकर जब युवती ने विरोध किया तो उसने वीडियो वायरल कर दिया। शनिवार को पीड़िता थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। आरोपी ने बंद पड़े सिम को एक्टिवेट कराकर वीडियो को वायरल कर दिया था।
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।