AAP नेता की मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी से भड़की कांग्रेस, भूपेश बघेल बोले- इसे देश नहीं करेगा बर्दाश्त

Published : Oct 18, 2022, 03:38 PM IST
AAP नेता की मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी से भड़की कांग्रेस, भूपेश बघेल बोले- इसे देश नहीं करेगा बर्दाश्त

सार

आम आदमी पार्टी के गुजरात प्रमुख गोपाल इटालिया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई जातिवादी टिप्पणी कांग्रेस को भी नागवार लगी है।

रायपुर(Chhattisgarh).  गुजरात विधानसभा चुनावों की घोषणा होने के साथ ही बयानबाजियों का दौर भी शुरू हो गया है। आम आदमी पार्टी के गुजरात प्रमुख गोपाल इटालिया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई जातिवादी टिप्पणी कांग्रेस को भी नागवार लगी है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि इसे गुजरात और देश बर्दाश्त नहीं करेगा। CM भूपेश बघेल ने एक न्यूज़ एजेंसी से बात करते हुए कई बड़ी बातें कहीं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि गोपाल इटालिया ने PM की मां के बारे में कमेंट किया। वह 100 साल की हैं और उनका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। कांग्रेस इसकी निंदा करती है। उन्होंने कहा कि गुजरात में BJP बनाम कांग्रेस है। CM बघेल ने कहा किआम आदमी पार्टी भाजपा की 'बी' टीम हैं। वे कांग्रेस को हराने के लिए गुजरात, गोवा, उत्तराखंड जाते हैं। वे जो कुछ भी कहते हैं यही उनका लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि, आम आदमी पार्टी नहीं है, बल्कि 'खास आदमी पार्टी' है AAP।

गोपाल इटालिया ने PM मोदी पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी 
गुजरात आप प्रमुख गोपाल इटालिया का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करते हुए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करते दिखाई दिए थे। इस वीडियो के सामने आने के बाद से भाजपा हमलावर है और उसने प्रधानमंत्री के लिए इसे जातिसूचक गाली बताया। इसके बाद इटालिया को राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने तलब किया और दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। अब इस मामले पर कांग्रेस ने भी कड़ी नाराजगी जताई है। 
 

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Black Magic Death: 5 लाख को 2.5 करोड़ बनाने की डील…और मिले 3 शव: कोरबा का सबसे डरावना केस
IPS अफसर का चैट लीक, कारोबारी बोला- प्यार में फंसाकर ठग लिए 2 करोड़