AAP नेता की मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी से भड़की कांग्रेस, भूपेश बघेल बोले- इसे देश नहीं करेगा बर्दाश्त

आम आदमी पार्टी के गुजरात प्रमुख गोपाल इटालिया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई जातिवादी टिप्पणी कांग्रेस को भी नागवार लगी है।

Ujjwal Singh | Published : Oct 18, 2022 10:08 AM IST

रायपुर(Chhattisgarh).  गुजरात विधानसभा चुनावों की घोषणा होने के साथ ही बयानबाजियों का दौर भी शुरू हो गया है। आम आदमी पार्टी के गुजरात प्रमुख गोपाल इटालिया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई जातिवादी टिप्पणी कांग्रेस को भी नागवार लगी है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि इसे गुजरात और देश बर्दाश्त नहीं करेगा। CM भूपेश बघेल ने एक न्यूज़ एजेंसी से बात करते हुए कई बड़ी बातें कहीं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि गोपाल इटालिया ने PM की मां के बारे में कमेंट किया। वह 100 साल की हैं और उनका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। कांग्रेस इसकी निंदा करती है। उन्होंने कहा कि गुजरात में BJP बनाम कांग्रेस है। CM बघेल ने कहा किआम आदमी पार्टी भाजपा की 'बी' टीम हैं। वे कांग्रेस को हराने के लिए गुजरात, गोवा, उत्तराखंड जाते हैं। वे जो कुछ भी कहते हैं यही उनका लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि, आम आदमी पार्टी नहीं है, बल्कि 'खास आदमी पार्टी' है AAP।

Latest Videos

गोपाल इटालिया ने PM मोदी पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी 
गुजरात आप प्रमुख गोपाल इटालिया का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करते हुए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करते दिखाई दिए थे। इस वीडियो के सामने आने के बाद से भाजपा हमलावर है और उसने प्रधानमंत्री के लिए इसे जातिसूचक गाली बताया। इसके बाद इटालिया को राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने तलब किया और दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। अब इस मामले पर कांग्रेस ने भी कड़ी नाराजगी जताई है। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?