एयर इंडिया की महिला स्टाफ ने छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायक पर बदसलूकी करने का आरोप लगाया है। दरअसल विधायक देर से एयरपोर्ट पर पहुंचे तो महिला कर्मचारी ने उनको फ्लाइट में बैठने से रोक दिया।
रायपुर. छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार के मंत्री और विधायक अपने विवादास्पद बयानों और अपनी बदसलूकी की वजह से सोशल मीडिया में चर्चा में है। उनके आए दिन नए-नए वीडियो खबरें वायरल हो रही हैं। ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया है, जहां कांग्रेस विधायक पर एयर इंडिया की महिला स्टाफ बदतमीजी करने का आरोप लगा है। वहीं विधायक का कहना है कि मेरी जांच में ज्यादा समय लगाया गया, जिसकी वजह से मुझे प्लेन में नहीं घुसने दिया।
महिला स्टाफ ने प्लेन में नहीं बैठने दिया
दरअसल जिस विधायक पर यह आरोप लगा है वह महासमुंद से कांग्रेस के विधायक विनोद चंद्राकर हैं। उन पर एक महिला कर्मचारी ने बदसलूकी करने का आरोप लगा है। जानकारी के मुताबिक मामला 7 अगस्त का बताया जाता है। जब विधायक जी जब रायपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे तो महिला कर्मचारी ने उनको फ्लाइट में बैठने से रोक दिया। वजह थी विनोद चंद्राकर समय निकल जाने के बाद देर एयरपोर्ट पहंचे थे, इसलिए उनको रोका गया था।
समय निकल जाने के बाद भी प्लेन में नहीं पहंचे वो
एयर इंडिया ने जब मामले की जांच की तो पता चला, 'विनोद चंद्राकर के बोर्डिंग कार्ड पर 5:30 का समय लिखा हुआ था। प्लेन में 5 यात्रियों को छोड़कर सभी यात्री सवार थे। इसके बाद भी सुरक्षा होल्ड क्षेत्र और चेक-इन क्षेत्र में 6:12 तक फ्लाइट के उड़ान की बार-बार घोषणा की जा रही थी।
एयरपोर्ट के अंदर महिला पर चिल्ला रहे थे विधायक
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि 'एक यात्री ने बताया कि और लोग रास्ते में हैं। तो हमने यात्रियों का इंतजार किया। लेकिन समय 6:13 बजे होने के बाद भी जब यात्री नहीं पहुंचे तो हमने तो विमान का दरवाजा 6:18 पर बंद कर दिया गया और और फ्लाइट 6:30 बजे रवाना कर दी गई। यह जानकारी एयर इंडिया की रिपोर्ट में है। साथ ही रिपोर्ट में कहा गया कि विधायक चेक-इन क्षेत्र में आए और सार्वजनिक रूप से चिल्लाने लगे।
विधायक ने महिला को दी चुनौती
वहीं विधायाक का कहना है कि मैं समय पर एयरपोर्ट पर पहंच गया था। मैंने एयर इंडिया प्रशासन से कहा है कि आप एयरपोर्ट में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच भी करवाएं। वहां सब कुछ सही पता चल जाएगा। साथ ही उन्होंने कहां मैंने किसी के साथ कोई बदसलूकी नहीं कि है। मैं एयर इंडिया की महिला स्टाफ को मेरे ऊपर लगाए गए आरोपों को साबित करने की चुनौती देता हूं।