MLA ने दी देख लेने की धमकी, लेडी IPS ने दिया करारा जवाब, बोली- जहां फोन लगाना है लगा लें

छत्तीसगढ़ में एक लेडी विधायक और आईपीएस के बीच विवाद का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। विधायक ने अपना रुतबा दिखाने की कोशिश की थी। इस पर आईपीएस ने भी उन्हें खरी-खरी सुना दी।
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 14, 2020 7:35 AM IST / Updated: Feb 14 2020, 01:10 PM IST

बलौदा बाजार, छत्तीसगढ़. यहां कांग्रेस विधायक और लेडी आईपीएस के बीच नोक-झोंक का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक मामले को लेकर जब विधायक ने आईपीएस पर रौब झाड़ा, तो पुलिस अफसर ने भी उसी अंदाज में जवाब दे दिया। विधायक सीमेंट फैक्ट्री में एक मजदूर की मौत के बाद घटनास्थल पर पहुंची थीं।


इसलिए हुआ विवाद...
विधायक और आईपीएस के बीच हुए विवाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है। इसमें दोनों एक-दूसरे से सवाल-जवाब करते देखी-सुनी जा सकती हैं। विधायक अपने कार्यकर्ताओं के साथ आईपीएस को घेरकर बहस करते देखी गईं। वे कार्यकर्ताओं का पक्ष ले रही थीं। वहीं आईपीएस उन्हें नियम-कायदे और कानून का हवाला देकर जवाब दे रही थीं। जब विधायक ने आईपीएस पर रौब झाड़ा..तो जवाब मिला, आपको जहां फोन लगाना है..लगा लें। यह घटनाक्रम बुधवार रात का बताया जाता है।


जानकारी के अनुसार, यहां एक सीमेंट फैक्ट्री में हुए हादसे में एक मजदूर की जान चली गई थी। परिजन मुआवजे को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। इसी बीच कसडोल से विधायक शकुंतला साहू भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ वहां पहुंच गईं। कार्यकर्ता प्रबंधन के खिलाफ हंगामा करने लगे। इसकी सूचना पर ट्रेनी आईपीएस अंकिता शर्मा पुलिस बल के साथ वहां पहुंचीं। उन्होंने शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन करने को कहा। इस पर विधायक ने आईपीएस को औकात दिखाने की धमकी दे डाली। इस पर आईपीएस ने जवाब दिया कि उन्होंने कोई गलत नहीं बोला। वे यहां अपनी ड्यूटी करने आई हैं। विनम्रता से बात कर रही हैं। आईपीएस ने विधायक से कहा कि आप मुझे औकात दिखाने की बात कह रही हैं। आपको जिससे बात करनी है..कर लीजिए।

Share this article
click me!