
कोरबा, छत्तीसगढ़. सरकस में मौत के कुएं में खेल देखकर ताली बजाने वाले दर्शकों के दिल उस वक्त दहल गए, जब एक स्टंटबाज गिरकर घायल हो गया। बता दें कि कटघोरा ब्लॉक में किसान मेला आयोजित किया गया है। इसमें सरकस भी लगा हुआ है। इसी में रिंकू नामक बाइक मौत के कुएं में स्टंट दिखाता है। इसी कलाबाजी के दौरान अचानक उसकी बाइक फिसल गई। रिंकू सीधे नीचे जा गिरा।
स्टंटबाज नीचे पड़ा था, लेकिन खेल चलता रहा..
मौत के कुएं में में गिरकर रिंकू बुरी तरह घायल हो गया। वो नीचे पड़ा हुआ था। इसी दौरान उसके साथी कलाकार उसे खींचते हुए एक तरफ ले गए। लेकिन खेल चलता रहा। ऊपर कारें मौत के कुएं में खेल दिखाती रहीं। रिंकू को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। गनीमत रही कि उसे कोई गंभीर चोट नहीं आई। उसकी हालत खतरे से बाहर है।
बगैर सुरक्षा उपायों के कर रहे थे स्टंट
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा के डॉ. पीएस कंवर ने बताया कि स्टंटबाज की हालत खतरे से बाहर है। हालांकि उन्होंने कहा कि बगैर सुरक्षा उपायों के ऐसे खतरनाक स्टंट करना जानलेवा साबित हो सकते हैं।
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।