एक महीने बाद घर पहुंची ये नर्स, अपनी बेटी से दूर रहकर संभाल रही थी कोरोना पॉजिटिव मरीज की बच्ची

पूरा देश कोरोना के कहर से जूझ रहा है, ऐसी मुश्किल घड़ी में असली योद्धा बनकर उभरी हैं भारत की नर्सें, जो अपने परिवार से दूर रहकर 15 घंटे की ड्यूटी कर रही हैं। ऐसी ही एक मिसाल पेश की है, छत्तीसगढ़ की एक नर्स ने, जो आज एक महीने बाद घर पहुंची है।

Asianet News Hindi | Published : May 5, 2020 3:31 PM IST / Updated: May 05 2020, 09:02 PM IST

रायपुर. पूरा देश कोरोना के कहर से जूझ रहा है, ऐसी मुश्किल घड़ी में असली योद्धा बनकर उभरी हैं भारत की नर्सें, जो अपने परिवार से दूर रहकर 15 घंटे की ड्यूटी कर रही हैं। ऐसी ही एक मिसाल पेश की है, छत्तीसगढ़ की एक नर्स ने, जो आज एक महीने बाद घर पहुंची है।

अस्पताल में रहकर दिन रात करती थी ड्यूटी
दरअसल, नर्स आरती देवांगन रायपुर की एम्स अस्पताल में पिछले एक महीन से मरीजों की सेवा कर रही थी। इस दौरान वह एक दिन के लिए भी अपने घर नहीं गई। लेकिन, उसके चेहरे पर कोई थकावट नहीं दिखाई दी। बल्कि वो बोली-हमारा फर्ज है, देश को संकट से निकालना।

Latest Videos

अपनी बेटी को छोड़ संक्रमित महिला की बच्ची को संभाला
नर्स आरती देवांगन एम्स अस्पताल में एक पॉजिटिव महिला की नवजात बेटी की मां की तरह देखरेख कर रही थी। बता दें कि नर्स की खुद एक ढाई साल की बेटी है, इसके बावजूद भी उसने संक्रमित महिला की बच्ची को पहले प्राथमिकता दी। 

एक महीने बाद बेटी से मिली नर्स
कोरोना ड्यूटी करने के बाद वो जब अपने घर पहुंची तो अपनी बेटी को देखकर वह बहुत खुश हुई। उसने मीडिया से बात करते हुए कहा-अपनी बच्ची के साथ एक अर्सा बाद वो वक्त बिता रहीं है। एक महीने बाद वह मैंने पति और बेटी के साथ खाना खाया। आरती ने बताया कि कोरोना वॉरियर के तौर पर काम करने के लिए पति से उन्हें मोटिवेशन मिला, उन्होंने घर पर रहकर बच्ची का ध्यान रखा।

Share this article
click me!

Latest Videos

सामने आई Bigg Boss 18 के घर की PHOTOS, देखें कोने-कोने की झलक
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।