कोरोना के दहशत के बीच पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, लाखों इनामी नक्सली महिला को एक झटके में मार गिराया

Published : May 02, 2020, 09:33 PM ISTUpdated : May 02, 2020, 09:34 PM IST
कोरोना के दहशत के बीच पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, लाखों इनामी नक्सली महिला को एक झटके में मार गिराया

सार

जहां एक तरफ पूरे देश में कोरोना दहशत फैला रहा है, इसी बीच छत्तसीगढ़ से एक अच्छी खबर सामने आई है। पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक 16 लाख की इनामी नक्सली महिला के मारे जाने की खबर है।

राजनांदगांव (छत्तीसगढ़). जहां एक तरफ पूरे देश में कोरोना दहशत फैला रहा है, इसी बीच छत्तसीगढ़ से एक अच्छी खबर सामने आई है। पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक 16 लाख की इनामी नक्सली महिला के मारे जाने की खबर है।

पुलिस ने स्पेशल जवानों की टीम बनाकर किया हमला
दरअसल, छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें जवानों ने नक्सली महिला को मार गिराया। मामले की जानकारी देते हुए गढ़चिरौली एसपी शैलेश बलकवड़े ने बताया कि एटापल्ली क्षेत्र के सिनभट्‌टी-जारावंडी इलाके में नक्सलियों की सूचना मिली थी। जिसके बाद हमने एक सर्चिगं टीम गठित कर उनपर हमला किया।

कई नक्सलियों गोली लगने की है खबर
पुलिस ने बताया कि घात लागए बैठे नक्सलियों पर फायरिंग शुरू कर दी जिसमें सृजनक्का उर्फ चिनक्का उर्फ जैनी चैतु को मार गिराया। वहीं पुलिस ने दावा किया की इसमें और कई नक्सलियों को गोली लगी हुई है। पुलिस  को घटना स्थल से एके 47 रायफल,  प्रेशर कूकर, क्लेमोर माइंस के साथ ही अन्य विस्फोटक सामग्री मिली।
 

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

हिम्मत हो तो ऐसी! आधा शरीर काम नहीं करता, फिर भी 52 वर्षीय वीणा देवी करती हैं डिलीवरी
छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सली ऑपरेशन में मारे गए 12 माओवादी, 3 सुरक्षाकर्मी भी शहीद