
रायपुर. देश में लगातार कोरोना की मरीजों और इससे मरने वालों की संख्या का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। वहीं कई लोग इस महामारी के खिलाफ जारी जंग में मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं। संकट के समय में छत्तीसगढ़ की शहीद की पत्नी ने किया ऐसा नेक काम किया जिसकी तारीफ खुद CM भूपेश बघेल ने की है।
शहीद की पत्नी की बात सुन इमोशनल हो गईं SP
दरअसल, शहीद उपेंद्र साहू की पत्नी राधिका साहू ने बस्तर एसपी दीपक झा के पास जाकर मुख्यमंत्री राहत कोष में 10 हजार रुपए का दान दिया है। वहीं मदद करते हुए राधिका भावुक हो गईं, उन्होंने कहा- मैंने अपने पति से जो सीखा है वही मैं कर रही हूं। अगर आज मेरे पति जिंदा होते तो वह भी यही काम करते।
बेटों को भी देश सेवा में भेजेगी शहीद की पत्नी
बता दें कि राधिका के पति उपेंद्र साहू छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) में हवलदार के पद पर तैनात थे। वह पिछले महीने 14 मार्च को बस्तर जिले में हुए नक्सली हमले में नक्सलियों से लड़ते हुए शहीद हो गए थे। इस घटना में दो जवान शहीद हुए थे। जिसमें एक उपेंद्र साहू थे। राधिका के दो बेटे हैं, जिनको वह अपने पिता की तरह देश सेवा करने के लिए पुलिस में ही भेजेगी। फिलहाल वह एक जगदलपुर शहर में किराए के मकान में रहती हैं।
सीएम भूपेश बघेल ने कहा: नि:शब्द हूं..सलाम है
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्विटर के जरिए लिखा, 'शहीद की उपेंद्र साहू की पत्नी राधिका साहू बस्तर पुलिस अधीक्षक दीपक झा के पास पहुंचीं और दस हजार रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्रदान कर बोली कि मेरे पति होते तो वो भी यही करते। मैं उनको सलाम करता हूं नि:शब्द हूं।
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।