लॉकडाउन के हो रहे साइड इफेक्ट, पत्नी ने कहा-दिनभर बैठे-बैठे फ्री का खा रहे हो, पति बैग उठाकर चल दिया

कोरोना से निपटने के लिए सरकार ने 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है। ऐसे में सभी लोग अपने घरों में कैद हैं। वहीं देश में लॉकडाउन के साइड इफेक्ट दिखने शुरू हो गए हैं। जहां पति-पत्नी के विवाद बढ़ने लगे हैं, ऐसा ही एक अनोखा मामला छत्तीसगढ़ में को देखने को मिला।
 

Asianet News Hindi | Published : Apr 26, 2020 3:18 PM IST

रायपुर, कोरोना से निपटने के लिए सरकार ने 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है। ऐसे में सभी लोग अपने घरों में कैद हैं। वहीं देश में लॉकडाउन के साइड इफेक्ट दिखने शुरू हो गए हैं। जहां पति-पत्नी के विवाद बढ़ने लगे हैं, ऐसा ही एक अनोखा मामला छत्तीसगढ़ में को देखने को मिला।

पत्नी रोज मारा करती थी पति को ताना
दरअसल, बालोद में शनिवार शाम एक दंपित में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि आखिर में पति को अपना घर और पत्नी को छोड़कर जाना पड़ा। युवक ने हाथ में सिर्फ एक बैग ले रखा था और चेहरे पर मास्क लगा था।

शर्म के मारे पुलिस को नहीं बताई हकीकत
जब युवक को बस स्टैंड पर पुलिस ने देखा तो उससे पूछताछ की। तो वह झूठ बोलकर कहने लगा कि वो दो दिन पहले अपने एक दोस्त के घर राजनंदगांव  जन्मदिन मनाने पैदल गया था, इसलिए थक गया हूं और आराम कर रहा हूं। लेकिन पुलिस को उसकी बातों पर कोई यकीन नहीं हुआ, जब उससे कड़ाई के साथ पूछाताछ की गई तो सारा मामला बयां कर दिया। बोला-सर इन सबके पीछे मेरी पत्नी जिम्मेदार है।

पत्नी ने पति से कहा- बैठे-बैठे फ्री का खा रहे हो
बता दें कि, दंपित बालोद में एक किराए के मकान में रहता है। लॉकडाउन के चलते युवक का सारा कामकाज बंद है। ऐसे में घर के खर्चे में तंगी आ रही थी, जिसके चलते उसकी पत्नी उससे रोज विवाद करती थी। जहां वह बार-बार पति को कहती थी-तुम काम तो कुछ कर नहीं रहे हो, बस बैठे-बैठे मुफ्त का खा रहे हो और बिस्तर तोड़ रहे हो। तुम जैसा आलसी इंसान मैंने कहीं नही देखा।

Share this article
click me!