देश में कुछ लोग ऐसे हैं जो सारे नियम कायदों को ताक पर रखकर लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा रहे हैं। छत्तीसगढ़ में ऐसा एक शर्मनाक मामला सामने आया है। जहां भाजपा नेता ने दोस्तों को चिकन की दावत दी।
बिलासपुर. कोरोना के कहर से निपटने के लिए जहां पूरे देश को फिर से 3 मई तक लॉकडाउन कर दिया है। वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जो सारे नियम कायदों को ताक पर रखकर इनकी धज्जियां उड़ा रहे हैं। छत्तीसगढ़ में ऐसा एक शर्मनाक मामला सामने आया है। जहां भाजपा नेता ने दोस्तों को चिकन की दावत दी।
सोशल मीडया पर वायरल हुई चिकन पार्ट की तस्वीर दरअसल, हैरान कर देने वाला यह मामला बिलासपुर जिले का है। जहां एक तरफ पूरे राज्य में धारा 144 लागू वहीं बिल्हा नगर पंचायत का पार्षद देवव्रत साहू अपने दोस्तों के साथ चिकन पार्टी करते नजर आया। पार्टी की फोटो सोशल मीडया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
छत्तीसगढ़ में हॉटस्पॉट बना यह जिला बता दें कि छत्तीसगढ़ में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 33 हो गई है। राज्य में कोरबा जिला हॉटस्पॉट बन गया हैं। यहां संक्रमितों की संख्या 25 तक पहुंच चुकी है। कोरबा के कटघोरा को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। यहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान नजर रखे हुए हैं।
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।