छत्तीसगढ़ का शॉकिंग क्राइम: बेटे ने पहले मां को मार डाला, फिर भाई-बहन पर हमला, आखिर में खुद ने भी किया सुसाइड

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक बेटे के सिर पर इस तरह से खून सवार हुआ कि उसने अपनी ही मां की हत्या कर दी। इसके बाद छोटे-भाई बहन पर भी जानलेवा हमला कर दिया। इतना ही नहीं आखिर में उसने भी आत्महत्या कर ली।

Asianet News Hindi | Published : Jun 5, 2022 1:00 PM IST

बस्तर. छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां एक कलयुगी बेटे ने अपने पूरे परिवार पर जानलेवा हमला बोल दिया। मां की मौके पर मौत हो गई, जबकि छोटे भाई और बहन गंभीर रुप से घायल हैं। जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। इस खौपनाक घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने भी जहर खाकर आत्महत्या कर ली।

पूरे परिवार को उतारना चाहता था मौत के घाट
दरअसल, यह सनसनीखेज वारदात कांग्रेस के पूर्व विधायक मन्नूराम कच्छ के बड़े भाई सुखराम कच्छ के तोकापाल स्थित आवास पर हुई। जहां शनिवार रात सुरेंद्र कच्छ नाम के युवक ने धारदार हथियार से अपनी मां राधिका और भाई कृष्णा कच्छ के साथ बहन सरिता कच्छ पर हमला कर  कर दिया। वह चीखते-चिल्लाते रहे, लेकिन वो मारने से नहीं रुका। इतना ही नहीं भाई और बहन को एक कमरे में पहले बंद किया। इसके बाद मां पर टूट पड़ा। मां पर इतने वार किए कि उनकी स्पॉट पर ही मौत हो गई।

चीख-पुकार की आवाजें सुनीं तो दौड़े पड़ोसी
आसपास के लोगों ने जब चीख-पुकार की आवाजें सुनीं तो वह दौड़कर आरोपी के घर पहुंचे। उन्होंने देखा मां दम तोड़ चुकी थी, वहीं आरोपी की भी जहर खाने से मौत हो चुकी थी। वहीं भाई और बहन की सांसे चल रही थीं। पड़सियों ने मामले की सूचना देकर पुलिस को मौके पर बुलाया। इसके बाद घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया। वहीं पुलिस ने शव बरामद कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

बहन ने बताई वो वजह...जिसके चलते ये सब हुआ
मामले की जानकारी देते हुए एडिशनल सुप्रिटेंडेंट ऑफ पुलिस ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि आरोपी की घायल बहन सरिता ने बताया कि उसका भाई पिछले कई दिनों से डिप्रेशन का शिकार हो गया था। वो पेट्रोल पंप व्यवसाय में नुकसान होने के चलते काफी परेशान था। लोगों से काफी कर्ज भी ले चुका था। बस इसी तनाव के चलते उसने हम लोगों पर हमला कर दिया। मां की हत्या करने के बाद वह भी मर गया।

Share this article
click me!