दंतेवाड़ा में हुआ दर्दनाक हादसाः मेडिकल टीम की नाव तेज धार नदी में पलटी, 1की गई जान, दूसरे दिन मिली बॉडी

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सोमवार की देर शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ। जिसमें जिले के रिमोट इलाके में हेल्थ कैंप के लिए गई टीम की  लौटते वक्त नाव पलटने से एक स्वास्थ्य कर्मी की डूबने से मौत हो गई। वहीं उसके साथ सवार एक डॉक्टर दो अन्य सहकर्मी नाव को पकड़ने में सफल रहने से जान बच गई।

Asianet News Hindi | Published : Nov 8, 2022 10:15 AM IST

दंतेवाड़ा (dantewada).छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सोमवार की देर शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ। जहां गांव के दूर इलाकों में ग्रामीणों के इलाज के लिए गई मेडिकल टीम के साथ लौटते समय बीच नदी में एक्सीडेंट हो गया। जिसमें नाव सवार लोग नदी में बहने लगे। अचानक हुए इस हादसे में एक व्यक्ति की नदी में डूबने के कारण जान चली गई। पुलिस ने शव को आज  यानि मंगलवार की सुबह रेस्क्यू करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए दंतेवाड़ा भेज दिया गया है।

कैंप करने के बाद लौट रहे थे
घटना के बारे में जानकारी देते हुए बीजापुर जिला के मेडिकल डिपार्टमेंट के मैनेजर संदीप ताम्रकार ने बताया कि हेल्थ विभाग की टीम गांव के दूर दराज के इलाकों में मेडिकल सुविधाएं देने के लिए कैंप लगाती है।इसी के चलते कोसलनार गांव में भी  इसी तरह का मेडिकल कैंप लगाया गया था। जहां लोगों को इलाज देने के बाद वहां से लौट रहे थे तभी इंद्रावती नदी के दूसरी ओर जा रहे थे। तभी नाव पलटने का हादसा हो गया। जिसमें सवार चार लोग नदी में बहने लगे। नाव में एक डॉक्टर, दो हेल्थ कर्मी के साथ एक फार्मासिस्ट सवार थे।

नाविक ने शोर मचाकर बताया, तब तक सब हुआ खत्म
जैसे ही दूसरी नाव सवार ने नाव पलटते हुए देखा तो उसने शोर लगाकर पीड़ितों को अलर्ट किया, साथ ही जहाज के पकड़ने के लिए बोला। उसकी आवाज तीन लोगों ने किसी तरह जहाज पकड़ अपनी जान बचाई, पर इन सबके बीच एक फार्मासिस्ट प्रदीप कौशिक नदी की तेज रफ्तार के बीच फंस गया। जिसके चलते वह नदी में डूब गय़ा। पीड़ित लोगों ने घटना की सूचना पास के ही बासनूर पुलिस को दी गई। जो कि एनडीआरएफ की टीम को सूचना दी गई। सोमवार को रात होने के कारण रेस्क्यू मिशन रोकना पड़ा। मंगलवार की सुबह फिर से जारी किए गए रेस्क्यू मिशन मे शव को बरामद कर लिया गया। 

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि NDRF की टीम द्वारा शव को बरामद कर लिया गया है। बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मामला दर्ज कर  जांच की जा रही है।

यह भी पढ़े- गुरुग्राम में एक युवक ने कार से कुछ यूं की स्टंटबाजी, 3 लोगों को कुचला, एक की मौके पर ही मौत

Share this article
click me!