जानवर बेटा: मां को दी दर्दनाक मौत, फिर सिर से भेजा निकालकर कढ़ाई में भून दिया

Published : Aug 28, 2019, 03:32 PM ISTUpdated : Aug 29, 2019, 10:31 AM IST
जानवर बेटा: मां को दी दर्दनाक मौत, फिर सिर से भेजा निकालकर कढ़ाई में भून दिया

सार

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में मंगलवार को दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक बेटे ने अपनी ही मां को रोंगटे खड़े कर देने वाली मौत दी। इसके के बाद जानवर बेटा मां के सिर से भेजा निकलकर कढ़ाई में भूनने लगा।

रायपुर. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में मंगलवार को दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक बेटे ने अपनी ही मां को रोंगटे खड़े कर देने वाली मौत दी। जानवर बेटा मां की हत्या करने के बाद सिर से भेजा निकलकर कढ़ाई में भूनने लगा। इतने में  किसी की आने की आहट सुनकर आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया। जब मामले की जानकारी पुलिस को लगी तो इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

मां ने नहीं दिए पैसे तो उसे दे डाली दर्दनाक मौत
यह सनसनीखेज मामला खरसिया थाना क्षेत्र का है। आरोपी युवक का नाम सीताराम है और मृतका का नाम फूलाबाई। आरोपी को शराब पीने की लत थी, इसके लिए वो मां से आए दिन पैसे मांगा करता था। जब महिला ने इस बार पैसे देने ने मना कर दिया तो आरोपी ने घटना को अंजाम दे डाला। परिवार के कई लोगों ने उसे समझाया भी था कि वो शराब पीना छोड़ दे, लेकिन उसने किसी कि एक नहीं सुनी। इसी के चलते उसका छोटा भाई अपनी पत्नी के साथ अलग रहते थे। आरोपी अपनी मां के साथ ही रहता था।

आरोपी खून से सने कपड़े के साथ गांव में छिपा था
पुलिस के मुताबिक आरोपी ने हत्या के लिए टांगी का उपयोग किया था। आरोपी हत्या के बाद टांगी से सिर फोड़कर भेजा निकालकर कढ़ाई में भून ही रहा था कि मौके पर आरोपी के छोटे भाई की पत्नी पहंच गई। महिला ने पति को देवर की इस करतूत के बारे में बताया। फिर दोनों ने पुलिस के पास जाकर वारदात की पूरी जानकारी दी। आरोपी खून से सने कपड़े के साथ ही गांव में छिपा था।

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

हिम्मत हो तो ऐसी! आधा शरीर काम नहीं करता, फिर भी 52 वर्षीय वीणा देवी करती हैं डिलीवरी
छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सली ऑपरेशन में मारे गए 12 माओवादी, 3 सुरक्षाकर्मी भी शहीद