एक झटके में हो गई एक परिवार के 8 लोगों की मौत, 6 माह की मासूम बच्ची को भी नहीं बचा सका कोई

Published : Nov 23, 2019, 01:45 PM ISTUpdated : Nov 23, 2019, 02:01 PM IST
एक झटके में हो गई एक परिवार के 8 लोगों की मौत, 6 माह की मासूम बच्ची को भी नहीं बचा सका कोई

सार

छत्तसीगढ़ के बेमेतरा में गुरुवार देर रात एक कार के तालाब में गिरने से 8 लोगों की मौके पर मौत हो गई। मृतकों में चार महिलाओं के अलावा एक 6 महीने की बच्ची भी शामिल है। 

बेमेतरा (छत्तीसगढ़). आए दिन सड़क हादसों की वजह कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। ऐसा ही एक एक दिल दहला देने वाला मामला छत्तीसगढ़ में सामने आया है। जहां एक कार एक्सीडेंट में एक ही परिवार के 8 लोगों की मौके पर मौत हो गई। इस भीषण हादसे के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया।

हादसे का शिकार एक  6 महीने की बच्ची भी हुई
दरअसल, ये भीषण हादसा गुरुवार रात छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में हुआ। जहां अचानक ड्राइवर के नियंत्रण खो देने की वजह से कार देर रात एक तालाब में जा गिरी। गहराई ज्यादा होने की वजह से कार में बैठे परिवार के सभी लोग उसमें डूब गए। इस घटना में चार महिलाओं के अलावा एक 6 महीने की बच्ची भी शामिल है। 

एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था परिवार
जानकारी के मुताबिक, कार बाबा मोहतरा क्षेत्र से बेमेतरा की तरफ आ रही थी। हादसे का शिकार परिवार एक रिश्तेदार के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहा था। स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से कार को जेसीबी के जरिए निकाला गया। जिसके बाद लोगों को अस्पताल में ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

IPS अफसर का चैट लीक, कारोबारी बोला- प्यार में फंसाकर ठग लिए 2 करोड़
कौन हैं रायपुर की DSP मैडम, जिनके इश्क में बर्बाद हो गया करोड़पति