मुझे नहीं पता कि मेरे अंदर संक्रमण कैसे आया..पढ़िए कोरोना को हराने वाले युवक की कहानी

यह कहानी छत्तीसगढ़ के भिलाई के रहने वाले एक ऐसे युवक की है, जो जाने-अनजाने संक्रमण की चपेट में आ गया। लेकिन अब वो ठीक होकर घर लौट चुका है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 1, 2020 5:59 AM IST / Updated: Apr 01 2020, 12:45 PM IST

भिलाई, छत्तीसगढ़. यह कहानी छत्तीसगढ़ के भिलाई के रहने वाले एक ऐसे युवक की है, जो जाने-अनजाने संक्रमण की चपेट में आ गया। लेकिन अब वो ठीक होकर घर लौट चुका है। उसे 25 मार्च को कोरोना पॉजिटिव होने का पता चला था। जब आधी रात पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम उसके घर पहुंची, तो वो हैरान रह गए। हालांकि वो डरा नहीं। टीम ने उसे एम्स रायपुर में भर्ती कराया था। युवक 11 मार्च को सऊदी अरब से लौटा था, तब तक वो पूरी तरह फिट था। खैर, युवक कोरोना से डरा नहीं। युवक के मुताबिक, जिस तरह से कोरोना का डर फैलाया जा रहा है, उसने इलाज के दौरान ऐसा कुछ महसूस नहीं किया। 31 मार्च को यह युवक ठीक होकर हॉस्पिटल से अपने घर लौट गया।


एयरपोर्ट पर चेक किया गया था...
भिलाई के रहने वाले इस युवक ने बताया कि वो 11 मार्च को सऊदी से लौटा था। उसकी एयरपोर्ट पर जांच की गई। वहां से वो रायपुर एयरपोर्ट आया। वहां भी जांच करके उसे आगे जाने दिया गया। एयरपोर्ट से वो कैब लेकर अपने घर आ गया। युवक ने बताया कि करीब 5 दिनों बाद पुलिसवाले उसके घर आए और उससे चेकअप कराने को कहा। युवक ने बताया कि उसने समझदारी दिखाई और एम्स में जाकर चेकअप कराया। उस समय सबकुछ नॉर्मल था। हालांकि कोरोना की रिपोर्ट आना बाकी थी।

आधी रात पुलिस घर पहुंची, तब संक्रमण का पता चला..
युवक ने बताया कि उसे पता ही नहीं चला कि उसे संक्रमण हो गया है। 25 मार्च की आधी रात जब पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उसके घर आए और उसे हॉस्पिटल ले जाने लगे, तब उसे पता चला कि एम्स की जांच रिपोर्ट में उसे कोरोना होने की पुष्टि हुई थी। इसके बाद उसके परिजनों को भी आइसोलेशन में रखा गया। युवक ने बताया कि इलाज के दौरान उसे कोई तकलीफ नहीं हुई। डॉक्टरों और अन्य स्टाफ का बर्ताव भी बहुत अच्छा था। हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद युवक थाने गया। वहां अपनी जांच रिपोर्ट दी और फिर घर आ गया। उसने कहा कि लोग कोरोना से डरे नहीं, बल्कि उसे बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

(नोट- यह तस्वीर कोरोना संक्रमित रहे इस युवक की नहीं है, बल्कि खबर को प्रभावी दिखाने इसे इस्तेमाल किया गया है।)

Share this article
click me!