छत्तीसगढ़: सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, गोलीबारी में 3 नक्सली ढ़ेर, जारी है सर्च ऑपरेशन

शनिवार सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की जानकारी सामने आई है। जानकारी सामने आ रही है कि मुठभेड़ में सुरक्षा बलों के जवानों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया है।

Ujjwal Singh | Published : Nov 26, 2022 7:07 AM IST

बीजापुर( Chhattisgarh). छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार सुरक्षाबलों की कार्रवाई जारी है। शनिवार सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की जानकारी सामने आई है। जानकारी सामने आ रही है कि मुठभेड़ में सुरक्षा बलों के जवानों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया है। इलाके में अभी भी सुरक्षा बलों द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

बीजापुर के एसपी अंजनेय वार्ष्णेय ने जानकारी देते हुए कहा कि यह मुठभेड़ मिरतूर थाना क्षेत्र के पोमरा जंगलों में हुई। मौके से हथियार भी बरामद किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

Latest Videos

मुखबिर से मिली थी नक्सलियों की सूचना
अधिकारियों ने बताया कि मुखबिर से मिरतूर थाना क्षेत्र के पोमारा जंगलों में डीवीसीएम मोहन कड़ती, डीवीसीएम सुमित्रा, मटवारा एलओएस कमांडर रमेश और 30-40 माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। जिस पर सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई की और सुबह करीब साढ़े सात बजे पुलिस ने पोमरा के जंगलों में तलाशी अभियान चलाया। इसी बीच उनके साथ मुठभेड़ हो गई जिसमें 3 नक्सली मारे गए।

अभी भी जारी है सर्च ऑपरेशन
अधिकारियों ने बताया कि सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। यह सफलता डीआरजी, एसटीएफ और केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स( CRPF) की संयुक्त कार्रवाई से हासिल हुई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts