पूर्व मुख्यमंत्री की बहू के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर, बोलीं- डरी हुई है कांग्रेस सरकार- कोर्ट में दूंगी चुनौती

छत्तीसगढ़ में उस समय राजनीति गर्म हो गई जब पुलिस ने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जेसीसी) के अध्यक्ष अमित जोगी की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की बहू ऋचा जोगी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

रायपुर(Chhattisgarh). छत्तीसगढ़ में उस समय राजनीति गर्म हो गई जब पुलिस ने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जेसीसी) के अध्यक्ष अमित जोगी की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की बहू ऋचा जोगी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने ऋचा जोगी पर मुंगेली जिले में फर्जी अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र को लेकर केस दर्ज किया है। इस एफआईआर के दर्ज होने के बाद अब ऋचा जोगी का भी मीडिया पर बयान सामने आया है। उन्होंने कोर्ट के इस फैसले को कोर्ट में चुनौती देने की धमकी दी है। 

गौरतलब है कि अक्टूबर 2020 में मुंगेली जिला प्रशासन ने ऋचा जोगी के अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र को रद्द कर दिया था। इसे उन्होंने जुलाई 2020 में प्राप्त किया था और उन्हें इसे लेकर जवाब देने को कहा था। बाद में इस मामले की जांच के लिए सरकार द्वारा एक उच्च-स्तरीय प्रमाणन जांच समिति का गठन किया गया, जिसने जून 2021 में अपनी रिपोर्ट सौंपी थी। इसमें कहा गया था कि उनके द्वारा प्राप्त जाति प्रमाणपत्र कानूनी नहीं है और जांच समिति द्वारा ऋचा जोगी के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की गई थी।

Latest Videos

आदिवासी कल्याण विभाग ने दर्ज करवाया मामला 
जानकारी के मुताबिक बीते बुधवार को आदिवासी कल्याण विभाग के मुंगेली जिले के सहायक आयुक्त ने पुलिस को पत्र लिखकर ऋचा जोगी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की थी। इसके बाद मुंगेली पुलिस ने छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग (सामाजिक स्थिति प्रमाणन विनियमन) अधिनियम 2013 की धारा 10 के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जिले के पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह ने एफआईआर दर्ज किए जाने की पुष्टि भी की है। 

कांग्रेस सरकार के फैसले को दूंगी कोर्ट में चुनौती- ऋचा जोगी 
ऋचा जोगी ने एक बयान में कहा कि उनके जाति प्रमाणपत्र का मामला अदालत में लंबित है और कांग्रेस सरकार डरी हुई है क्योंकि उन्हें 'जोगी जनाधिकार यात्रा' के जरिए भारी समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा, 'मैं इस अवैध एफआईआर को कोर्ट में चुनौती दूंगी और कांग्रेस सरकार के सामने नहीं झुकूंगी। सूत्रों के मुताबिक इससे पहले एक उच्च-स्तरीय प्रमाणन जांच समिति ने अमित जोगी के आदिवासी जाति प्रमाणपत्र को इस आधार पर रद्द कर दिया था कि उनके पिता स्वर्गीय अजीत जोगी का आदिवासी के रूप में जारी प्रमाणपत्र अगस्त 2020 में रद्द कर दिया गया था। इसी आधार पर ऋचा जोगी के प्रमाणपत्र को भी रद्द किया गया है। 
 

इन्हें भी पढ़ें...

बेटे की सांसों के लिए मौत से लड़ रही ये बहादुर मां, अब सीएम ने मदद को बढ़ाया हाथ

छत्तीसगढ़ में 7 आईपीएस अफसरों के तबादले, आईजी इंटेलीजेंस और डीजी ईओडब्ल्यू भी बदले गए

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts