छत्तीसगढ़ में एक प्रेमिका को शादी के बहाने ब्लैकमेल करने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। प्रेमी ने इसके लिए सोशल मीडिया को जरिया बनाया।
रायपुर, छत्तीसगढ़. एक लड़की को नहीं मालूम था कि वो जिससे प्यार कर रही है, वो प्यार की आड़ में उसे धोखा दे रहा है। शादी के नाम पर उसे ब्लैकमेल करेगा। प्रेमी ने सोशल मीडिया पर अंतरंग तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर उससे पैसे तक ऐंठ लिए थे। मामला धरसीवां क्षेत्र का है। आरोपी का नाम शुभम पांडेय बताया जाता है। आरोपी ने प्रेमिका को शादी का झांसा दिया था। इसके बाद उसे अंतंरंग फोटो खींच लिए। इन फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा था।
प्रेमी के लिए घर से चोरी किए पैसे..
प्रेमी ने प्रेमिका से पैसे मांगे। प्रेमिका ने घर से 30 हजार रुपए चोरी किए और प्रेमी को दे दिए। प्रेमी ने कहा था कि इसके बाद वो चुप हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। प्रेमी उसे लगातार ब्लैकमेल करता रहा। जब आरोपी को पता चला कि प्रेमिका की कहीं और सगाई हो गई है, तो उसने प्रेमिका के मंगेतर को दोनों की अश्लील तस्वीरें भेज दीं। इस तरह उसकी सगाई टूट गई। इसके बाद भी प्रेमी नहीं माना। उसने प्रेमिका और उसके परिजनों पर अड़ीबाजी शुरू कर दी।
धरसीवां थाना प्रभारी बृजेश तिवारी के मुताबिक, लड़की की शिकायत पर मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी मूलत: ग्राम मांढर का निवासी है।