नहीं चलेगा कोई बहाना...अब कुर्बानी का बकरा ढूंढेगी यहां की पुलिस

Published : Oct 06, 2019, 04:59 PM ISTUpdated : Oct 06, 2019, 05:00 PM IST
नहीं चलेगा कोई बहाना...अब कुर्बानी का बकरा ढूंढेगी यहां की पुलिस

सार

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की पुलिस अब एक चोरी हुए बकरे के केस को सॉल्व करेगी। इसके लिए समय भी तय होगा। मामले में एक टीम गठित होगी और एक अधिकारी को इसकी जांच की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

दुर्ग. अभी तक आपने पुलिस को चोर-बादमाश, अपराधी या फिर कुछ कीमती सामान को पुलिस ढूंढती थी। लेकिन छत्तीसगढ़ में एक बड़ा ही दिलचस्प मामला सामने आया है जहां पुलिसवाले एक बकरे को ढूंढेगे। वह अब किसी तरह का कोई बहाना नहीं बना पाएंगे। क्योंकि पीड़ित ने अपने चोरी हुए बकरे की एफआईआर दर्ज जो करवा रखी है।

बकरे का केस सॉल्व करेगी पुलिस
दरअसल यह दिलचस्प मामला छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की पुलिस के सामने आया है। जहां वह एक चोरी हुए बकरे के केस को सॉल्व करेगी। बड़ी बात तो यह है कि इसके लिए समय भी तय होगा। इसके लिए एक टीम गठित होगी और एक बडे अधिकारी को इसकी जांच की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

नमाज पढ़कर लौटा युवक तो गयाब था बकरा
मामला एक साल पुराना यानि पिछली ईद का है। जहां किराने की दुकान चलाने वाला सलमान खान नमाज पढ़ने के दौरान बकरे को अपनी दुकान के सामने बांधकर चला गया। लेकिन जैसे वह वापस आया तो उसका बकरा वहां पर मौजूद नहीं था, यानि चोरी हो चुका था। उस दौरान पीड़ित ने पुलिस थाने जाकर एक शिकायत भी की थी। लेकिन जांच के नाम पर टालमटोल होता रहा और अब तक बकरे का पता नहीं चल सका। 

ईद पर नहीं दे सका बकरे की कुर्बानी...
युवक का कहना है कि उसने पिछले साल बकरे को ईद पर कुर्बानी देने के लिए 30 हजार रुपए में खरीदा था। लेकिन वह कुर्बानी नहीं दे सका और व त्यौहार को सही तरीके से नहीं मना सका। इसलिए पुलिस अब इस मामले में ठोस कदम उठाएगी। इसी के चलते एफआईआर दर्ज की गई की है।

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

हिम्मत हो तो ऐसी! आधा शरीर काम नहीं करता, फिर भी 52 वर्षीय वीणा देवी करती हैं डिलीवरी
छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सली ऑपरेशन में मारे गए 12 माओवादी, 3 सुरक्षाकर्मी भी शहीद