छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक दिन: पहली बार किसी राज्य में 13 किन्नर पुलि‍स में सि‍लेक्ट, सीएम ने दी बधाई

कुछ दिन पहले राज्य में 2 हजार 259 पदों पर पुलिस विभाग ने आरक्षकों की भर्ती निकाली थी। सोमवार को आए परिणाणों में किन्नर समूह से 13 किन्नर (थर्ड जेंडर) का चयन हुआ है। इस मौके पर किन्नर समुदाय में छत्तीसगढ़ पुलिस व गृह विभाग को धन्यवाद देते हुए उत्साह मना रहे हैं


रायपुर (छत्तसीगढ़). शुभ काम बधाई देने वाले और समाज में अलग-थलग रहने वाले किन्नर आज आम लोगों की तरह कदम-से-कदम मिला कर चल रहे हैं। बस उनको एक मौका मिले तो वह हर कठिन मंजिल को पा सकते हैं। ऐसा ही एक कमाल कर दिखाया है छत्तसीगढ़ किन्नरों ने जिनका छतीसगढ़ पुलिस में सलेक्शन हुआ है। छत्तीसगढ़ पुलिस की आरक्षक भर्ती में इस बार राज्य के करीब 13 किन्नर (थर्ड जेंडर) भी पुलिस आरक्षक बनेंगे। देश का पहला राज्य बन गया है जहां इतनी संख्या में एक साथ किन्नर पुलिस में शामिल हो रहे हैं। 

2 हजार 259 पदों पर निकाली थी भर्ती
दरअसल, कुछ दिन पहले राज्य में 2 हजार 259 पदों पर पुलिस विभाग ने आरक्षकों की भर्ती निकाली थी। सोमवार को आए परिणाणों में किन्नर समूह से 13 किन्नर (थर्ड जेंडर) का चयन हुआ है। इस मौके पर किन्नर समुदाय में छत्तीसगढ़ पुलिस व गृह विभाग को धन्यवाद देते हुए उत्साह मना रहे हैं।

Latest Videos

 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी बधाई
किन्नरों की इस सफलता पर छत्तसीगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ट्टीट कर सभी को बधाई दी है। उन्होंने लिखा कि रायपुर रेंज पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। इस परीक्षा में तृतीय लिंग समुदाय के 13 उम्मीदवारों का पुलिस आरक्षक पद पर चयन हुआ है और दो उम्मीदवार वेंटिंग लिस्ट में हैं। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी की इस योजना से बदल जाएगी युवाओं की तकदीर!
महाकुंभ 2025 में चेंजिंग और फीडिंग रूम, लड़कियों ने की खुलकर बात
महाकुंभ 2025 में 3 बड़े अखाड़ों की ग्रांड एंट्री, साधु भी चलाते हैं तलवार
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर का शास्त्री पुल से लाइव