सिरफिरे शख्स ने दो बच्चियों को मार डाला, वो चीखती रहीं फिर भी कुछ नहीं कर पाए माता-पिता

Published : Oct 16, 2019, 04:26 PM ISTUpdated : Oct 16, 2019, 04:32 PM IST
सिरफिरे शख्स ने दो बच्चियों को मार डाला, वो चीखती रहीं फिर भी कुछ नहीं कर पाए माता-पिता

सार

सुकमा जिले में एक सिरफिरे शख्स ने दो बच्चियों की बेरहमी से डंडे से पीट-पीटकर मार डाला। जानकारी के मुताबिक, आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त भी बताया जाता है।

सुकमा (छत्तीसगढ़). मानसिक रूप से विक्षिप्त लोगों को अच्छे-बुरे में अंतर समझ नहीं आता । इसलिए वह बिना सोचे अपराध को अंजाम दे जाते हैं । ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला छत्तीसगढ़ में सामने आया है, जहां एक विक्षिप्त युवक ने दो मासूम बच्चियों को बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला।

आरोपी तांत्रिक के पास झाड़फूंक कराने गया था
दरअसल, ये दर्दनाक मामला छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सामने बुधवार को सामने आया है। जानकारी के अनुसार आरोपी युवक को उसके घरवाले एक तांत्रिक के पास झाड़फूंक कराने के लिए ले गए थे। इसी दौरान वह वहां से भाग निकला, फिर उसने दो बहनों की बेरहमी से हत्या कर दी।

घरवालों के सामने मासूमों को मार डाला
आरोपी दौड़ते हुए सीधे सोमा नाम के एक व्यक्ति के घर में घुस गया। जहां अंदर बच्चियां खेल रहीं थी और बाहर उनके मात-पिता बैठे हुए थे। उसने पास में पड़े एक डंडे को उठाया और मासूमों को जब तक मारता रहा तब तक उनकी मौत नहीं हो गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया, ऐसा लग रहा था जैसे उसके ऊपर खून सवार है। उसने हमको इतना मौका भी नहीं दिया कि हम उनको बचा सकते। वह चीखती रहीं और हम चाहकर भी कुछ नहीं कर सके।

आरोपी को लिया हिरासत में लिया गया
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पर कार्रवाई करते हुए उसको हिरासत में ले लिया है। इस पूरे घटनाक्रम की जिले के एसपी एसपी शलभ सिन्हा ने पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि हम उससे पूछताछ कर रहे हैं। जल्द से जल्द उसपर कड़ी कर्रवाई की जाएगी
 

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

बस्तर ओलंपिक समापन पर अमित शाह का बड़ा बयान- 2026 तक नक्सलवाद मुक्त होगा देश
Black Magic Death: 5 लाख को 2.5 करोड़ बनाने की डील…और मिले 3 शव: कोरबा का सबसे डरावना केस