तंत्र साधना के चक्कर में बेटे ने ही ले ली मां की जान, घर के 3 और लोगों को उतारा मौत के घाट

Published : Apr 05, 2020, 02:43 PM IST
तंत्र साधना के चक्कर में बेटे ने ही ले ली मां की जान, घर के 3 और लोगों को उतारा मौत के घाट

सार

सीतापुर थाना क्षेत्र के सरनापारा गांव में  हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया गया है। जहां आरोपी ईश्वर ने अपनी मां मनबसिया पैकरा सहित परिवार के अन्य 3 लोग राजकुंवर पैकरा, मोगनराम और जवर साय को तंत्र साधना के चक्कर में मौत के घाट उतार दिया। 

सरगुजा. छत्तीसगढ़ के सरगुजा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने अपनी मां समेत 4 लोगों की हत्या कर दी। साथ ही युवक पर 3 मवेशी और 12 मुर्गियों को भी मारने का आरोप है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने तंत्र साधना को सिद्द करने के चक्कर में इस वारदात को अंजाम दिया। अब पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है।

मुख्य आरोपी समेत अन्य संदिग्धों की भी तलाश जारी

सीतापुर थाना क्षेत्र के सरनापारा गांव में  हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया गया है। जहां आरोपी ईश्वर ने अपनी मां मनबसिया पैकरा सहित परिवार के अन्य 3 लोग राजकुंवर पैकरा, मोगनराम और जवर साय को तंत्र साधना के चक्कर में मौत के घाट उतार दिया। सरगुजा के एसपी आशुतोष सिंह ने पूरे मामाले पर कहा कि पुलिस जांच कर रही है। हम इस मामले में मुख्य आरोपी समेत कुछ और लोगों की तलाश की जा रही है। पुलिस का मानना है कि इतनी बड़ी घटना के कोई व्यक्ति अकेली अंजाम नहीं दे सकता।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

घटना की जानकारी मिलते ही सीतापुर थाना की पुलिस सुबह में ही सरनापारा गांव पहुंची और शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अब आरोपी के आस पड़ोस में रहने वाले लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस इस घटना को शुरूआती जांच में तांत्रिक साधना मानकर चल रही है। साथ ही आरोपी की मानसिक स्थिति की भी जांच की जा रही है।

(प्रतीकात्मक फोटो)

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

हिम्मत हो तो ऐसी! आधा शरीर काम नहीं करता, फिर भी 52 वर्षीय वीणा देवी करती हैं डिलीवरी
छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सली ऑपरेशन में मारे गए 12 माओवादी, 3 सुरक्षाकर्मी भी शहीद