
बिलासपुर (छत्तीसगढ़). पूरा देश कोरोना के संकट से जूझ रही है। सरकार ने इससे बचने के लिए 21 दिन का लॉकडाउ कर दिया है। लेकिन इसके बावजदू भी लोग बिना काम के घर से बाहर निकल रहे हैं। सोशल मीडिया पर ऐसी ही एक बच्चे की फोटो वायरल हो रही है। जिसमें मासूम लोगों से घर रहने की अपील कर रहा है।
मासूम ने लोगों से की बस एक ही अपील
दरअसल, तस्वीर में दिखाई दे रहा यह मासूम बच्चा छत्तीसगढ़ के बिलासपुर का बताया जाता है। जिसका नाम रुद्रांश नीलेश गर्ग है। वह अपने हाथ में एक पोस्टर लेकर लोगों से यही अपील कर रहा है कि प्लीज आप लोग अपने बच्चों की खातिर घर में रहिए। मासूम लोगों से लॉकडाउन का पालन करने का बोल रहा है।
प्रदेश में 10 हुई कोरोना के मरीजों की संख्या
छत्तीसगढ़ में अभी तक 1412 लोगो के सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 1234 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। अभी तक 9 ही कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। वहीं शुक्रवार रात एक की महिला की कोरोना से मौत भी हुई। इसके अलावा अभी तक प्रदेश में 4 लोगो कोरोना से ठीक भी हो गए हैं।
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।