नंगे पैर लंबा सफर तय करके आया था मासूम, पुलिस अंकल ने जब उसे नई चप्पल दीं, तो वो खुश हो गया

यह तस्वीर गरीब बच्चों की मुट्ठीभर खुशी को दिखाती है। छोटी-सी चीज पाकर बच्चे कैसे खुश हो जाते हैं, यह मामला यही दिखाता है। यह प्रवासी मजदूर का बच्चा अपने परिवार को साथ मीलों पैदल चलकर आ रहा था। तपती गर्मी में नंगे पैर होने के बावजूद उसके हिम्मत नहीं डगमगाई। वो मां-बाप के साथ लगातार चलता रहा। जब उसे पुलिसवाले ने नई चप्पल दी, तो वो पहनकर खुश हो गया।

Asianet News Hindi | Published : May 19, 2020 12:42 PM IST / Updated: May 19 2020, 06:13 PM IST

जांजगीर, छत्तीसगढ़. इन दिनों देशभर में हजारों मजदूर नंगे पांव पैदल अपने घरों को जाते देखे जा सकते हैं। इनके साथ बच्चे भी हैं। यह तस्वीर गरीब बच्चों की मुट्ठीभर खुशी को दिखाती है। छोटी-सी चीज पाकर बच्चे कैसे खुश हो जाते हैं, यह मामला यही दिखाता है। यह प्रवासी मजदूर का बच्चा अपने परिवार को साथ मीलों पैदल चलकर आ रहा था। तपती गर्मी में नंगे पैर होने के बावजूद उसके हिम्मत नहीं डगमगाई। वो मां-बाप के साथ लगातार चलता रहा। जब उसे पुलिसवाले ने नई चप्पल दी, तो वो पहनकर खुश हो गया।

चप्पलें देखकर खुश हुआ बच्चा..
यह बच्चा अपने परिवार के साथ ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले से जांजगीर पहुंचा था। करीब 215 किमी के इस सफर में मीलों उसे पैदल चलना पड़ा। कहीं-कहीं उसे लिफ्ट मिल गई। नंगे पांव..तपती धरती पर चलते हुए भी बच्चे की हिम्मत नहीं टूटी। जब यह परिवार जांजगीर पहुंचा, तो यहां थाना बिर्रा के प्रभारी इंस्पेक्टर तेज कुमार यादव ने उन्हें खाना खिलाया। जब उन्होंने देखा कि बच्चा नंगे पैर है, तो उन्होंने उसके लिए नई चप्पलें दीं। नई चप्पलें पहनकर बच्चा खुश हो गया। मालूम चला कि 6 लोगों का यह परिवार भूखे पेट लगातार पैदल चला आ रहा था। यहां से पुलिस ने उन्हें गांव तक पहुंचाने का प्रबंध किया।

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर