नेशनल हाइवे- 30 के किनारे खुदा कुंआ बन गया काल, कार सवार 4 लोगों की हुई दर्दनाक मौत

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में दर्दनाक हादसा हुआ। जिले में नेशनल हाइवे के किनारे बना कुआं बना मौत का कुआं। शनिवार के दिन गायब हुई कार को पुलिस ने सोमवार के दिन बरामद कर लिया। उसमें सवार लोगों की दर्दनाक मौत देखकर माहौल गमगीन हो गया।

कांकेर ( kanker). छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से दर्दनाक हादसा सामने आया है। जिले के नेशनल हाइवे नंबर 30 (NH-30) में शनिवार के दिन से गायब हुई कार और उसमें सवार लोगों को सोमवार के दिन बरामद कर लिया। पर उनको जिस स्थिति से बरामद किया गया है, उस नजारे को देख वहां माहौल पूरी तरह से गमगीन हो गया। पुलिस ने कार से शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मामला कांकेर पुलिस थाने का है।

शनिवार रात कार सहित गायब हो गए चार लोग
मामले की जांच कर रहे बस्तर रेंज पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि शनिवार रात काउंटर टेररिज्म एंड जंगल वारफेयर कॉलेज के पास से एक कार अचानक से गायब हो गई। घटना के समय कार में चार लोग सवार थे। पुलिस को रविवार की सुबह जानकारी मिली की शादी पार्टी से लौट रही एक कार नेशनल हाइवे से अचानक मिस हो गई। घटना की गंभीरता समझते हुए पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और गुमशुदगी केस दर्ज कर कार की तलाश शुरू की गई। पुलिस ने शादी स्थल से लेकर हाइवे  तक के सभी सीसीटीवी खंगाल डाले की कार का कोई सुराग मिल जाए। पुलिस तलाशी पूरी रविवार को की पर कोई फायदा नहीं हुआ। इसी बीच सोमवार के दिन खबर मिली की कुएं में एक कार दिखाई दी।

Latest Videos

नेशनल हाइवे के पास खुदा हुआ है गहरा कुंआ
पुलिस जब मौके पर पहुंची तो हैरान रह गई। क्योंकि कार जहां से बरामद हुई वह हाइवे से महज 15 मीटर दूर खुदे कुएं में गिरी हुई थी। लोगों को पुलिस से किसी कार के इस इलाके में गुमने की जानकारी मिली थी। पुलिस ने यह जानकारी मृतकों के मोबाइल नंबर ट्रेस कर निकाली थी। पुलिस की बात पर लोगों ने कुएं के पास जाकर देखा तो गहरे में उन्हें कार का कुछ हिस्सा दिखाई दिया। कुआं झाड़ियों के बीच था इसलिए पुलिस का इस तरफ ध्यान नहीं दिया। लोगों की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से कार को बाहर निकलवाया। सभी कार सवार ओडिशा निवासी थे। सभी की पहचान कोंडागांव के सपन कुमार सरकार, पत्नी रीता सरकार, उनके भाई विश्वजीत अधिकारी और अन्य रिश्तेदार कार में सवार थे। 

पुलिस ने बताया कि मृतको की जान जाने के कारणों का पता पोस्टमार्टम के द्वारा पता चल पाएगा। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए केस की विस्तृत जांच की जा रही है।

यह भी पढ़े- छत्तीसगढ़ हादसाः अंडर कंस्ट्रक्शन ब्रिज में नहीं था कोई बैरियर, नतीजा फ्लाईओवर से गिरी कार-बाइक, 2 की गई जान

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट