मर्डर के बाद कपड़े बदलकर घटनास्थल पर तमाशा देखने पहुंच गया हत्यारा

Published : Jul 11, 2019, 04:01 PM ISTUpdated : Jul 12, 2019, 04:33 PM IST
मर्डर के बाद कपड़े बदलकर घटनास्थल पर तमाशा देखने पहुंच गया हत्यारा

सार

छत्तीसगढ़ के मुंगेल में तीन लोगों ने की थी गल्ला व्यापारी की हत्या। घर के बाहर बैठकर नशा करने से रोकता था बुजुर्ग। आंख में मिर्ची पाउडर डालकर चाकू घोंपे थे।  

मुंगेल(छत्तीसगढ़)। सिटी कोतवाली क्षेत्र में बुधवार तड़के हुई गल्ला व्यापारी धींगड़मल जैन की हत्या का खुलासा हो गया है। तीन आरोपियों ने बुजुर्ग को इसलिए मार दिया था, क्योंकि वो अपने घर के बाहर इन्हें नशा करने से रोकता था। हत्या का एक आरोपी गिरफ्तार हो चुका है, हालांकि दो अभी फरार हैं। एक आरोपी का घटना स्थल मोबाइल छूट गया था। पुलिस ने CCTV फुटेज खंगाले तो सारा मामला सामने आ गया। हैरानी की बात यह है कि एक आरोपी हत्या के बाद कपड़े बदलकर घटनास्थल पर पुलिस की कार्रवाई देखने पहुंच गया था। 

मृतक सिटी कोतवाली से कुछ दूर पड़ाव चौक के पास पत्नी के साथ रहते थे। बुजुर्ग अपने घर से ही एक दुकान चलाते थे। 57 वर्षीय धीगड़मल जैन ने आरोपी रघुवीर निषाद, पप्पू चौहान और कुबेर सारथी को अपने घर के सामने बैठकर नशा करने से रोका था। आरोपी इसी बात से गुस्से में थे।

ऐेसे दिया मर्डर को अंजाम
बुधवार सुबह 5 बजे बुजुर्ग की आंखों में मिर्च डालने के बाद चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। आरोपियों ने वारदात को जैन की पत्नी के सामने ही अंजाम दिया था। पुलिस ने एक आरोपी रघुवीर निषाद को गिरफ्तार कर लिया है।

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सली ऑपरेशन में मारे गए 12 माओवादी, 3 सुरक्षाकर्मी भी शहीद
रायगढ़ : ऐसा क्या हुआ? RPF जवान ने हेड कांस्टेबल दोस्त की हत्या, सिर में मारी 4 गोली