
रायपुर। राजधानी में महिला पुलिसकर्मी से रेप करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा कि बैंक कैशियर शादी का झांसा देकर लगातार मेरा रेप करता था। महिला ने कोतवाली थाने में कैशियर का खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने जांच कर रही है।
क्या है पूरा मामला
महिला पुलिसकर्मी ने बताया उसकी पोस्टिंग रायपुर में है। इस दौरान उसकी मुलाकात बैंककर्मी से हो गई। धीरे धीरे मुलाकात दोस्ती में बदल गई। दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए। बैंक कैशियर ने मेरे सामने शादी का प्रपोजल रख दिया। इसके बाद उसने कई बार मेरे साथ संबंध बनाए। मैंने जब शादी की बात की तो उसने इंकार कर दिया। इसके बाद मुझे थाने में आना पड़ा। पुलिस ने बताया, उन्होंने महिला की शिकायत दर्ज कर ली है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। महिला का मेडिकल भी कराया गया है। इसके बाद आरोपी बैंक कैशियर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।