बड़े भाई की पेट में घोंपा चाकू, बीच-बचाव करने आई पत्नी की काटकर अलग कर दिया गर्दन

Published : Dec 10, 2020, 04:07 PM IST
बड़े भाई की पेट में घोंपा चाकू, बीच-बचाव करने आई पत्नी की काटकर अलग कर दिया गर्दन

सार

परिवार के लोग आनन-फानन में त्रिलोचन को अमलीपदर अस्पताल लेकर गए। जहां पेट में गंभीर घाव को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मामले की जानकारी पुलिस के उच्चाधिकारियों को दे दी गई है। वहीं, मामले की जांच चल रही है। अभी तक दोनों भाइयों के बीच विवाद का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

छत्तीसगढ़। पारिवारिक बातों को लेकर हुए विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई पर चाकू से हमला कर दिया। इसी दौरान बीच बचाव में आई पत्नी की गुस्से में आकर हत्या कर दिया। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। यह घटना आज मामला गरियाबंद जिले के अमलीपदर में हुआ।

यह है पूरा मामला
अमलीपदर गांव निवासी त्रिलोचन सिन्हा का अपने छोटे भाई जगदीश सिन्हा से किसी पारिवारिक बात को लेकर विवाद हो गया। बात इतना ज्यादा बढ़ गया कि जगदीश ने चाकू से अपने बड़े भाई पर हमला कर दिया। इस दौरान जगदीश की पत्नी मोंगरा बीच बचाव करने पहुंची तो गुस्से में चाकू से उसकी गर्दन पर हमला कर दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

भाई का अस्पताल में हो रहा इलाज
परिवार के लोग आनन-फानन में त्रिलोचन को अमलीपदर अस्पताल लेकर गए। जहां पेट में गंभीर घाव को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मामले की जानकारी पुलिस के उच्चाधिकारियों को दे दी गई है। वहीं, मामले की जांच चल रही है। अभी तक दोनों भाइयों के बीच विवाद का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

IPS अफसर का चैट लीक, कारोबारी बोला- प्यार में फंसाकर ठग लिए 2 करोड़
कौन हैं रायपुर की DSP मैडम, जिनके इश्क में बर्बाद हो गया करोड़पति