
कोंडागांव : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कोंडागांव (Kondagaon) में एक शख्स की उस वक्त शामत आ गई जब उसकी पत्नी ने उसे गर्लफ्रेंड के साथ रंगेहाथों पकड़ लिया। दोनों को कमरे में पाकर पत्नी ने हंगामा कर दिया। शोर सुन गांव वाले वहां पहुंच गए। इसके बाद ग्रामीणों ने सबसे पहले तो पति की खूब पिटाई कर दी और उसके बाद उसके और उसकी प्रेमिका के पूरे कपड़े उतारकर गांव में घुमाया। जैसे ही इस मामले का वीडियो सामने आया पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चार लोगों को अरेस्ट कर लिया।
शादी के बाद भी चल रहा था अफेयर
फरसगांव SDOP मणिशंकर चंद्रा के मुताबिक मामला उड़न्दाबेड़ा इलाके का है। यहां का रहने वाले युवक की शादी हो चुकी है। शादी के बाद भी उसका इलाके की ही एक युवती से अफेयर चल रहा था। दोनों के बीच प्यार बढ़ता गया तो युवक गर्लफ्रेंड के घर जाने लगा। शनिवार को इसकी जानकारी किसी तरह उसकी पत्नी को लग गई। फिर क्या था जैसे ही पति प्रेमिका के घर की ओर निकला, पत्नी पीछे-पीछे चल दी। जैसे ही दोनों ने कमरे में खुद को बंद किया, पत्नी पहुंच गई और दोनों को रंगेहाथों पकड़ लिया। फिर शोर मचाने लगी। जिसे सुन ग्रामीण वहां पहुंच गए।
कपड़े उतरवाए, हाथ-पैर बांधा वीडियो बनाया
एक के बाद एक गांव के लोग वहां पहुंचते गए। बड़ी संख्या में लोग जुटे तो पत्नी की दर्द देख उन्होंने युवक-युवती को पकड़ लिया। पहले तो दोनों की पिटाई की फिर उनके कपड़े उतरवाकर निवस्त्र गांव में घुमाया। इसके बाद भी ग्रामीणों का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उन्होंने एक लकड़ी के सहारे दोनों का हाथ-पैर बांध दिया और उनकी पिटाई की। तभी किसी ने इसका वीडियो बना दिया और इसे वायरल कर दिया। पुलिस के पास जैसे ही यह वीडियो पहुंचा, तत्काल कार्रवाई की गी। पुलिस का कहना है कि अभी इस मामले की कार्रवाई चल रही है। प्रक्रिया पूरी होने के बाद पूरी जानकारी दी जाएगी।
इसे भी पढ़ें
छत्तीसगढ़ में कारोबारी की पत्नी के सिर खून सवार, हथौड़े से पति को मार डाला,बच्चों का गला घोंटा,खुद भी नहीं बची
पति को आता ऐसा मिस कॉल की पत्नी ने लगा ली आग, डॉक्टर से लेकर पुलिस हैरान, बोले-गजब बीवी है भैया
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।