छत्तीसगढ़ में हुआ दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार कार ने ली दो मासूमों की जान

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के महुदा गांव में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ जहां एक फुल स्पीड से आती कार ने दो बच्चों की जान ले ली। आरोपी 6 किमी दूर कार छोड़कर हुआ फरार

छत्तीसगढ़. जिले के जांजगीर-चांपा जिले शुक्रवार 27 मई के दिन दिल को दहला देने वाली घटना हुई जिससे की वहा देखने वालों की रूह तक कांप गई। दरअसल यहां के उरगा थाना क्षेत्र में एक तेज गति से आती कार ने दो मासूम बच्चों का एक्सीडेंट करके वहां से फरार हो गया। जैसे ही बच्चे कार से टकराए वे उछल कर दूर जा गिरे और स्पॉट पर ही उनकी जान चली गई। तेज गति से कार चलाने वाला ड्रायवर इसके बाद भी वहां नही रुका और वहां से गाड़ी लेकर फरार हो गया। पुलिस को कार घटना वाली जगह से 6 किमी दूर लावारिस हालत में मिली है। गाड़ी के नंबर प्लेट के आधार पर मालिक की पहचान की जा रही है।

ये है मामला
जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि आज सुबह जांजगीर-चांपा जिले के पास से लगे उरगा थाना क्षेत्र के उचभट्टी गांव की है जहां एक कार ने सड़क के साइड से चल रहे बच्चों को कुचलकर मार दिया और घटनास्थल से कार को भगाते हुए ले गया। मृतकों की पहचान महूदा गांव निवासी मनोज गोंज (10 वर्ष) और राजू गोंड (9 वर्ष) के रूप में हुई है। एक्सीडेंट करने के बाद कार ड्रायवर उन्हे घायल हालत में हॉस्पिटल ले जाने के बजाए वहां से फरार हो गया। पुलिस को उसकी कार लावारिस हालत में एक्सीडेंट स्पॉट से 6 किमी की दूरी पर मिली है। उसकी गाड़ी की नंबर प्लेट एक्सीडे़ट वाली जगह पर ही गिर गई थी। उसी के आधार पर आरोपी की पहचान की जा रही है।

Latest Videos


परिजनो ने किया हाईवे जाम
घटना के बाद गुस्साए परिजनों और गांव वालों ने जांजगीर-कोरबा मार्ग को एक घंटे के लिए जाम कर दिया और आरोपी को पकड़ने के साथ मृतकों के न्याय की मांग करने लगे। इसके बाद घटना स्थल पर पुलिस और दोनों जिलों के अन्य बड़े अधिकारी पहूंचे और मामले को शांत करने व पीड़ितों को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। साथ ही मृतकों के परिजनों को  25000 की वित्तीय सहायता भी प्रदान की है। उनके इस भरोसे और वादे के बाद जांजगीर- कोरबा मार्ग का ट्रैफिक क्लीयर हो पाया। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबी न शुरू कर दी है। साथ ही आरोपी की तलाश की जा रही है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान