छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के महुदा गांव में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ जहां एक फुल स्पीड से आती कार ने दो बच्चों की जान ले ली। आरोपी 6 किमी दूर कार छोड़कर हुआ फरार
छत्तीसगढ़. जिले के जांजगीर-चांपा जिले शुक्रवार 27 मई के दिन दिल को दहला देने वाली घटना हुई जिससे की वहा देखने वालों की रूह तक कांप गई। दरअसल यहां के उरगा थाना क्षेत्र में एक तेज गति से आती कार ने दो मासूम बच्चों का एक्सीडेंट करके वहां से फरार हो गया। जैसे ही बच्चे कार से टकराए वे उछल कर दूर जा गिरे और स्पॉट पर ही उनकी जान चली गई। तेज गति से कार चलाने वाला ड्रायवर इसके बाद भी वहां नही रुका और वहां से गाड़ी लेकर फरार हो गया। पुलिस को कार घटना वाली जगह से 6 किमी दूर लावारिस हालत में मिली है। गाड़ी के नंबर प्लेट के आधार पर मालिक की पहचान की जा रही है।
ये है मामला
जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि आज सुबह जांजगीर-चांपा जिले के पास से लगे उरगा थाना क्षेत्र के उचभट्टी गांव की है जहां एक कार ने सड़क के साइड से चल रहे बच्चों को कुचलकर मार दिया और घटनास्थल से कार को भगाते हुए ले गया। मृतकों की पहचान महूदा गांव निवासी मनोज गोंज (10 वर्ष) और राजू गोंड (9 वर्ष) के रूप में हुई है। एक्सीडेंट करने के बाद कार ड्रायवर उन्हे घायल हालत में हॉस्पिटल ले जाने के बजाए वहां से फरार हो गया। पुलिस को उसकी कार लावारिस हालत में एक्सीडेंट स्पॉट से 6 किमी की दूरी पर मिली है। उसकी गाड़ी की नंबर प्लेट एक्सीडे़ट वाली जगह पर ही गिर गई थी। उसी के आधार पर आरोपी की पहचान की जा रही है।
परिजनो ने किया हाईवे जाम
घटना के बाद गुस्साए परिजनों और गांव वालों ने जांजगीर-कोरबा मार्ग को एक घंटे के लिए जाम कर दिया और आरोपी को पकड़ने के साथ मृतकों के न्याय की मांग करने लगे। इसके बाद घटना स्थल पर पुलिस और दोनों जिलों के अन्य बड़े अधिकारी पहूंचे और मामले को शांत करने व पीड़ितों को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। साथ ही मृतकों के परिजनों को 25000 की वित्तीय सहायता भी प्रदान की है। उनके इस भरोसे और वादे के बाद जांजगीर- कोरबा मार्ग का ट्रैफिक क्लीयर हो पाया। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबी न शुरू कर दी है। साथ ही आरोपी की तलाश की जा रही है।