मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल को गोली मारना चाहता था ये युवक, हुआ गिरफ्तार, बताया क्यों करना चाहता था ऐसा

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बीट चौराहे पर गोली मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवक ने सीएम को मारने के लिए युवक ने खुलेआम फेसबुक पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द को आवेदन पत्र लिखकर हत्या करने की मांग की थी।

Asianet News Hindi | Published : May 22, 2022 6:24 AM IST


रायपुर (छत्तसीगढ़). नेताओं के प्रति नारजागी अक्सर जनता को रहती है। क्योंकि वह चुनाव से पहले जो वादे करते हैं उसे पूरा नहीं करते। जिसके चलते लोग विरोध भी करते है। लेकिन छत्तीसगढ़ में तो एक युवक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से इतना नाराज हो गया कि उसने सीएम को बीच चौराहे पर गोली मारने की बात फेसबुक पर लिख डाली। इतना ही नहीं युवक ने ऐसा करने के लिए राष्ट्रपति से इजाजत मांगी है।बाकायदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को इसके लिए एक पोस्ट भी लिखा था। पोस्ट सामने आने के बाद पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया। हालांकि पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

खुद को बताता राष्ट्रीय स्वाभिमान का उपाध्यक्ष 
दरअसल, फेसबुक पर आवेदन पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बीच चौक पर गोली मारने की मांग करने वाला इस युवक का नाम महर्षि गौतम (36) है। जो कि मूल रुप से  गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के गांव पतगवां का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि आरोपी खुद को राष्ट्रीय स्वाभिमान छत्तीसगढ़ का उपाध्यक्ष बताता है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि आखिर किस वजह से उसने सीएम को जान से मारने की धमकी दी थी।

जानिए क्या है पूरा मामला
बता दें कि आरोपी युवक गौतम ने मुख्यमंत्री से इस बात से नाराज था कि सरकार भ्रष्ट लोगों पर एक्शन नहीं लेती है। उसने फेसबुक पर जो पोस्ट लिखा था उसमें कहा था कि राज्य में भ्रष्टाचार के आवेदनों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। मौजूदा समय में मनरेगा कर्मियों की हड़ताल है। भूपेश बघेल ने आश्वासन दिया था कि अगर राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी तो इन कर्मियों को नियमित किया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हो सका। युवाओं को बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया जा रहा है। इसके अलावा हसदेव आरण्य में पेड़ों की जमकर कटाई भी की जा रही है। युवक ने राष्ट्रपति के लिए लिखा- ऐसा मुख्यमंत्री के शासन में राज्य और देश के राजस्व और संविधान को खतरा है। आपसे निवेदन है कि बिना देर भूपेश बघेल मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ को बीच चौक गोली करने का आदेश दीजिए।

Share this article
click me!