बीमार बुजुर्ग को गोद में उठाकर 100 सीढ़ियां चढ़ गई महिला सिपाही, हर कोई कर रहा तारीफ

महिला पुलिसकर्मी पूजा देवांगन ने मानवता की मिसाल पेश की है। सिपाही ने अपनी गोद और कंधे पर बुजुर्ग को उठाकर 100 सीढ़ियां चढ़कर महिला को मां बम्लेश्वरी के दर्शन करवाए।

राजनांदगांव (छत्तीसगढ़). हमने अक्सर देखा और सुना है कि पुलिसवालों की अक्सर गलत कामों के चलते चर्चा में रहते हैं। जिसकी वजह से लोग उनके बारे में कोई बात तक नहीं करना चाहता है। लेकिन छत्तीसगढ़ में एक लेडी कांस्टेबल ने ऐसा  सकारात्मक चेहरा पेश किया है। जिसकी वजह हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। 

कांस्टेबल बुजुर्ग महिला को गोद में उठाकर 100 सीढ़ियां चढ़ी
दरअसल, ये मामला है छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के वैष्णोदेवी मंदिर का। जहां महिला पुलिसकर्मी पूजा देवांगन ने मानवता की मिसाल पेश की है। नवरात्रि में हर कोई देवी मंदिर में जाकर मां दुर्गा के दर्शन करना चाहता है। बस इसी आस से एक  बुजुर्ग दंपति भी यहां के मां वैष्णोदेवी मंदिर गए थे। जहां करीब 100 सीढ़ियां चढ़कर जाना होता है। लेकिन पति अपनी पत्नी को लेकर ऊपर चढ़ाने की कोशिश कर रहा था। उसने कोशिश भी की पर वो इसमें कामयाब नहीं हो सका और बेसुध हुई महिला वहीं एक ओर जाकर बैठ गई।

Latest Videos

सिपाही के इस जज्बे को हर कोई कर रहा है सलाम
मंदिर के पास ही एक पुलिस की चौकी थी। जहां ड्यूटी पर तैनात लेडी कांस्टेबल ने जब बीमर महिला को इस हालत में देखा तो पूजा देवांगन को देखकर दया आ गई। फिर अपनी गोद में बुजुर्ग को उठाकर 100 सीढ़ियाों की चढ़ाई चढ़कर महिला को मां बम्लेश्वरी के दर्शन करवाए। मंदरि के पाल लोगों ने सिपाही के इस जज्बे को उन्होंने देखा तो उन्होंने इसको अपने कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। 

बुजुर्ग महिला को अस्थमा और लकवा था
सिपाही पूजा ने लोगों से बातचीत के दौरान बताया कि बुर्जुग महिला महाराष्ट्र से मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए यहां आई थी। उसको अस्थमा था और लकवा भी था, पति ने उसका इलाज तो करवाया लेकिन उसको कहीं भी फायदा नहीं मिला तो वह यहां देवी में  के दर्शन को आई थी। लेकिन वह सीढ़ियां नहीं चढ़ पा रहे थे, इसलिए मैंने उनकी मदद की।

Share this article
click me!

Latest Videos

समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने Biden से क्यों की PM Modi की तुलना, कहा- हो गया ये प्रॉब्लम