टिकटॉक पर हुआ लड़के से प्यार, एक वीडियो से इतनी प्रभावित हुई महिला कि पति और बच्चों तक को छोड़ दिया

टिकटॉक एप सोशल मीडिया का सबसे पॉपुलर एप में से एक है। कई आम लोगों को इसने रातोंरात स्टार बना दिया है। लेकिन वहीं दूसरी तरफ इसकी वजह से बसे बसाय परिवार भी टूटने लगे हैं। ऐसी एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला छत्तीसगढ़ से सामने आया है, जहा एक परिवार पूरी तरह से बर्बाद हो गया।


धमतरी (छत्तीसगढ़). टिकटॉक एप सोशल मीडिया का सबसे पॉपुलर एप में से एक है। कई आम लोगों को इसने रातोंरात स्टार बना दिया है। लेकिन वहीं दूसरी तरफ इसकी वजह से बसे बसाय परिवार भी टूटने लगे हैं। ऐसी एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला छत्तीसगढ़ से सामने आया है, जहा एक परिवार पूरी तरह से बर्बाद हो गया।

टिकटॉक पर शादीशुदा महिला को हुआ प्यार
दरअसल, धमतरी की रहने वाली एक 32 साल की महिला को टिकटॉक प्लेटफॉर्म पर एक युवक से प्यार हो गया। वह अपने पति और दो बच्चों को छोड़कर उसके पास चली गई। परिवारवालों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Latest Videos

युवक के वीडियो देख हो गई प्रभावित
जानकारी के मतुाबिक, महिला को टिकटॉक पर वीडियो देखने का काफी शौक था। वह हर समय अपने मोबाइल पर वीडियो देखती रहती थी। इसी दौरान वह कानपुर के रहने वाले एक युवक के वीडियो से इतनी प्रभावित हुई कि उससे प्यार करने लगी। दोनों पहले फोन पर बातें करने लगे फिर धीरे-धीरे उनकी मुलाकातें होने लगीं। फिर एक दिन अचानक महिला पति को छोड़कर प्रेमी के साथ रहने के लिए उसके घर पहुंच गई।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: शास्त्री ब्रिज, प्रयागराज से कुंभ मेला लाइव
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP
महाकुंभ 2025 में पहुंचे जंगम जोगी, जानें उत्पत्ति की अद्भुत कहानी
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर का शास्त्री पुल से लाइव
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर का शास्त्री पुल से लाइव