
जांचगीर-चांपा (छत्तीसगढ़). कभी शौक-शौक में इंसान अपराध भी कर जाता है। ऐसा एक अनोखा मामला छत्तीसगढ़ में सामने आया है। जहां एक युवक पुलिस अफसर बनाने की चाहत में नकली वर्दी, नेम प्लेट, बेल्ट और पुलिस के स्टार लगाकर घूमता था और बेकसूर लोगों को अपनी धौंस दिखाता-फिरता था।
बचपन से जाना चाहता था पुलिस में...
दरअसल, फर्जी पुलिसवाला बनकर घूमने वाले इस शख्स का नाम है रामकृष्ण पटेल। ग्रामीणों ने बताया कि उसको बचपन से ही पुलिस की नौकरी अच्छी लगती थी। उसका सपना था कि वह आगे चलकर अगर कोई नौकरी करेगा तो पुलिस की। नहीं तो कोई दूसरी जॉब नहीं करेगा। बस यही चाहत उसको सालाखों के पीछे ले गई।
नकली वर्दी पहनकर घूमता था आरोपी
स्थानीय युवकों ने बताया कि वह वर्दी पहनकर गांव में घूमने लगा और सीधे-सादे लोगों से पैसे भी वसूलने लगा था। वह कहता था मेरी देखो पुलिस में नौकरी करने लगा हूं। लेकिन ग्रामीणों को उसकी बातों पर यकीन नहीं हुआ और उसकी हरकतों को देखकर असली पुलिस को सूचित कर दिया। जहां उसको नकली खाकी वर्दी में हिरासत में लिया गया।
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।