
रायपुर. ये तस्वीरें डिजिटल इंडिया की हकीकत दिखाती हैं। छत्तीसगढ़ में 14 से 22 अक्टूबर तक स्टेट लेवल एसेसमेंट एग्जाम चल रहे हैं। पेपर एजुकेशन डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर अपलोड किए गए हैं। यानी टीचरों को लिंक खोलकर प्रश्न देखकर ब्लैक बोर्ड पर लिखने थे। लेकिन नेटवर्क न मिलने वे टीचरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। नेटवर्क ढूंढने टीचरों को स्कूल की छतों पर चढ़ना पड़ा। जिन स्कूलों में छतों पर चढ़ना मुमकिन नहीं था, वहां टीचर पेड़ पर जा चढ़े।
लिंक खोलने छूट गए पसीने..
एग्जाम के लिए एजुकेशन डिपार्टमेंट एक दिन पहले प्रश्नों की लिंक टीचरों को देता है। उसका पासवर्ड भी दिया जाता है। जब टीचर गांव पहुंचे, तो वहां नेटवर्क की प्रॉब्लम थी। लिहाजा कई कोशिशों के बावजूद लिंक नहीं खुली। ऐसी स्थिति में कई जगहों पर एग्जाम कैंसल हो गए। वहीं कई जगहों पर देरी से एग्जाम शुरू हो सके। दरअसल, यह सारी कवायद शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने की जा रही है। यह प्रक्रिया पिछले साल से शुरू हुई है। जिला शिक्षा अधिकारी जीआर चंद्राकर भी मानते हैं कि नेटवर्क न मिलने से दिक्कतें आईं।
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।