छत्तीसगढ़ के दुर्ग में युवक को जान से मारने की धमकी, नूपुर शर्मा के सपोर्ट में शेयर किया था वीडियो

युवक ने अपनी शिकायत में बताया कि उसने 12 जून को नूपुर शर्मा के समर्थन में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया था। जिसके बाद से दो अज्ञात लोग गंभीर परिणाम भुगतने को तैयार रहने की धमकी दे रहे हैं। 

दुर्ग. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में 22 साल के एक लड़के ने पुलिस से शिकायत की है कि उसे जान से मारने की धमकी मिल रही है। क्योंकि उसने कुछ समय पहले नूपुर शर्मा के समर्थन में एक वीडियो शेयर किया था।  इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी है। युवक की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार, राजा जगत की शिकायत के आधार पर शुक्रवार को इस संबंध में धारा 507 (गुमनाम संचार से आपराधिक धमकी) के तहत केस दर्ज किया गया है। 

शहर के पुलिस अधीक्षक विश्वास चंद्राकर ने कहा कि दो मोबाइल फोन नंबर का जिक्र भी युवक द्वारा शिकायत में किया गया है। इन्हीं नंबरों को युवक को धमकी मिल रही हैं। हालांकि फोन नंबर के आधार पर अभी तक धमकी देने वाले की पहचान नहीं हो पाई है। युवक ने अपनी शिकायत में बताया कि उसने 12 जून को नूपुर शर्मा के समर्थन में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया था। जिसके बाद से दो अज्ञात लोग गंभीर परिणाम भुगतने को तैयार रहने की धमकी दे रहे हैं। 

Latest Videos

हालांकि, जगत ने कहा कि उन्होंने बाद में शिकायत में रायपुर निवासी कासिफ के रूप में धमकी देने वाले एक व्यक्ति की पहचान की। सीएसपी ने कहा कि शिकायत में उसने कासिफ और रितिका नायक के नाम से दो मोबाइल नंबर दिए हैं और मामले में कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और जांच की जा रही है। सुरक्षा को देखते हुए पुलिस पीड़ित के घर के आसपास गश्त तेज कर दी है।


उदयपुर में सामने आया था मामला
दरअशल, राजस्थान के उदयपुर में 28 जून को दो आरोपियों ने टेलर कन्हैया लाल की हत्या कर दी थी। बाद में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर ममाले की जांच कर रही हैं। कन्हैयालाल ने भी नूपुर शर्मा के समर्थन में एक वीडियो शेयर किया था जिसके बाद उसे लगातार धमकियां मिल रही थीं।

यह भी पढ़ें-उदयपुर हत्याकांड: जयपुर से आई बड़ी खबर, इनकी मदद से ही हुआ था टेलर कन्हैयालाल का मर्डर... 

कन्हैयालाल की हत्यारों ने फैक्ट्री में बनाया था खास चाकू, अरब देशों से फंडिंग-स्लीपर सेल की देते थे ट्रेनिंग

  

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts