सार

शुक्रवार में NIA की पूछताछ में सामने आया है, कि 1 जुलाई के दिन पकड़े गए दोनों आरोपियों ने ही हत्यारों की मदद की थी। जिसके कारण गौस और रियाज ने टेलर कन्हैयालाल की बर्बर मर्डर को अंजाम दिया था।

जयपुर (jaipur).राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की हत्या के बाद देश को दहला देने वाले हत्या के चारो आरोपियों को लेकर आज सवेरे सवेरे जयपुर में हलचल बढ़ गई है। जयपुर शहर में आज चारों आरोपियों को एनआईए कोर्ट में पेश किया गया है। इससे पहले चारों को जयपुर लाने के बाद एटीएस कार्यालय लेकर जाया गया। वहां से एनआईए कोर्ट में पेश किया जाएगा। दो आरोपी गौस और रियाज को अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल से लाया गया है तो दो अन्य आफिस और मोहसीन को उदयपुर से जयपुर लाया गया है। 

कौन है मोहसीन और आसिफ
मोहसीन और आसिफ को गौस और रियाज की निशानदेही पर पकड़ा गया है। दोनो की गिरफ्तारी शुक्रवार को दिखाई गई थी। उसके बाद हाथों हाथ दोनो को उदयपुर की कोर्ट में पेश किया गया था और एक दिन का रिमांड लिया गया था। इस रिमांड की अवधि के दौरान ही दोनो को आज भारी पुलिस बंदोबस्त के बीच जयपुर लाया गया। दोनो ने रियाज और गौस की मदद की थी। इनकी मदद से ही आरोपियों ने इस बर्बर हत्याकांड को अंजाम दिया था। 

हंगामे के डर से छावनी बना दी गई, जयपुर की एनआईए कोर्ट
उदयपुर में जब गौस और रियाज को कोर्ट में पेश किया गया था दो दिन पहले तो वकीलों ने उन पर हमला करने की कोशिश की थी। कोर्ट में भयंकर नारेबाजी की थी। जिस बस में दोनो थे उस बस के पीछे दौड़ लगाई थी। ऐसा ही कुछ आज जयपुर में भी हो सकता है। जयपुर में वकीलों के हंगामे पहले भी कई बार बड़ा रुप ले  चुके हैं। जयपुर में ही आज पेशी के दौरान वकील हंगामा नहीं कर दें इसे लेकर भी तैयारी की गई है। कोर्ट में हथियारो समेत जवान लगाए गए हैं। ताकि पेशी के दौरान किसी तरह की परेशानी नहीं हो।

यह भी पढ़े- उदयपुर मर्डर अपडेटः जिले में 88 घंटे के बाद 4 घंटे के लिए क्फर्यू से आजादी, शनिवार दोपहर 12 से 4 बजे तक ढील  

                 यह भी पढ़ें-कन्हैयालाल की हत्यारों ने फैक्ट्री में बनाया था खास चाकू, अरब देशों से फंडिंग-स्लीपर सेल की देते थे ट्रेनिंग

                   यह भी पढ़ें-उदयपुर हत्याकांड: जयपुर से आई बड़ी खबर, इनकी मदद से ही हुआ था टेलर कन्हैयालाल का मर्डर...

                    यह भी पढ़ें-उदयपुर में कन्हैयालाल पंचतत्व में विलीनः वो तस्वीरें जिन्होंने सबको रुलाया, बेसुध होकर सड़क पर गिरी महिला

यह भी पढ़ें- कन्हैयालाल के हत्यारों ने 2014 में करांची से ली थी ट्रेनिंग, सामने आया पाकिस्तानी कनेक्शन