रायपुर (छत्तीसगढ़). प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों ने एमबीबीएस की फीस दो लाख रुपए तक बढ़ा दी है।
रायपुर (छत्तीसगढ़). प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों ने एमबीबीएस की फीस दो लाख रुपए तक बढ़ा दी है। सबसे ज्यादा इजाफा भिलाई स्थित शंकराचार्य कॉलेज में हुई है। यहां अब छात्रों को 9.67 लाख रुपए सालाना देना होगा। हॉस्टल की फीस शामिल नहीं है। बढ़ाई गई फीस 3 साल के लिए लागू होगी। फीस नियामक आयोग ने 15 से 20% फीस बढ़ाने को लेकर हरी झंड़ी दिखाई। इस नए नियम के बाद अब प्राइवे कॉलेजों की फीस करीब 2 लाख तक बढ़ गई है। रिम्स रायपुर, शंकराचार्य भिलाई और चंदूलाल दुर्ग निजी मेडिकल कॉलेज की फीस बढ़ी है। रिम्स की सालाना 7,65,750 फीस अब बढ़कर करीब 9 लाख हो गई है।