लॉक डाउन में भी मर्दों के नहीं टिक रहे थे घर में पैर, तो गांव के बॉर्डर पर खुद खड़ी हो गईं मर्दानी

यह तस्वीर रायपुर के एक गांव की है। यहां के पुरुष लॉक डाउन को लेकर घोर लापरवाही बरते रहे थे। जब वे नहीं सुधरे, तो गांव में संक्रमण रोकने महिलाएं ढाल बनकर गांव के बॉर्डर पर खड़ी हो गईं।

Asianet News Hindi | Published : Mar 30, 2020 6:46 AM IST

रायपुर, छत्तीसगढ़. कोरोना के संक्रमण को रोकने देश में 21 दिनों का लॉक डाउन किया गया है। इस दौरान जरूरी काम छोड़कर लोगों को घर में ही रहने को कहा गया है। ऐसे में भी कई लोग बेवजह तफरी करने बाहर निकल रहे हैं। ये लोग संक्रमण की गंभीरता को नहीं समझ रहे हैं। यह तस्वीर रायपुर के एक गांव की है। यहां के पुरुष लॉक डाउन को लेकर घोर लापरवाही बरते रहे थे। जब वे नहीं सुधरे, तो गांव में संक्रमण रोकने महिलाएं ढाल बनकर गांव के बॉर्डर पर खड़ी हो गईं।


लाख मना करने के बाद भी नहीं मान रहे थे पुरुष...
रायपुर जिले के जोरा गांव की महिलाओं ने गांव में आने-जाने पर रोक लगा दी है। महिलाओं का कहना है कि गांव के पुरुष कोरोना संक्रमण की गंभीरता को नहीं समझ रहे थे। लाख समझाने के बावजूद वे तफरी करने गांव से बाहर जा रहे थे। वहीं, कोई भी गांव में आ-जा रहा था। इसे देखते हुए अब महिलाओं ने खुद गांव में आने-जाने पर सख्ती से पाबंदी लगाने जिम्मेदारी संभाली है।

Latest Videos

महिलाओं ने कहा कि अब गांव के किसी भी पुरुष को बाहर जाने नहीं दिया जा रहा है। अगर किसी को आवश्यक काम से जाना पड़ रहा, तो उन्हें सैनिटाइज करके ही आने-जाने दिया जा रहा है। महिलाओं ने सख्त लहजे में कहा कि समझाइश के बाद भी अगर कोई नहीं माना, तो डंडे चलाने से भी उन्हें कोई संकोच नहीं होगा। गांव में अलग-अलग शिफ्टों में महिलाएं ड्यूटी कर रही हैं। महिलाओं ने कहा कि युवकों को गांव से बाहर घूमने का बड़ा शौक है। अभी यह शौक उन्हें काबू में रखना होगा। हालांकि अब महिलाओं के तेवर देखकर गांव के पुरुष चुपचाप घरों में बैठ गए हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
क्रिकेट की पिच पर CM योगी ने दिखाया अपना हुनर, बल्ले से लगाया जोरदार शॉट । CM Yogi Play Cricket
Air Force Day: एयर शो में दिखी वायुसेना की ताकत, फाइटर जेट्स ने दिखाए करतब #Shorts
उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
सामने आई Bigg Boss 18 के घर की PHOTOS, देखें कोने-कोने की झलक