
रायपुर. देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में हर रोज बढ़ती जा रही है। इसके मरीजों की संख्या 900 हो गई है। वहीं छत्तीसगढ़ में भी एक और नया मामला सामने आया है।
हेल्थ मिनिस्टर ने की युवक की पुष्टि
दरअसल, शनिवार के दिन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना वायरस का चौथा संक्रमित सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, यह युवक अपने घर में छिपकर रह रहा था। वह कुछ दिन पहले ही यूके की यात्रा करके लौटा था। लेकिन उसने विदेश वाली बात लोगों से छिपा रखी थी। किसी तरह यह जानकारी पड़ोसियों पता चली तो उन्होंने इसकी शिकायत स्वास्थ्य विभाग से की। जहां डॉक्टरों की टीम ने उसको घर से लाकर एम्स में भर्ती कराया। युवक की जांच करने पर वह पॉजिटिव पाया गया। इस मामले की पुष्टि राज्य के हेल्थ मिनिस्टर टीएस सिंहदेव ने की।
प्रदेश में हुई कोरोना के मरीजों की संख्या 7
बता दें कि प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 7 हो गई है। इससे पहले रायपुर से दो युवतियां पॉजिटिव मिलीं थीं। वह दोनों कुछ दिनों पहले ही लंदन से लौटे थे। जबकि इससे पहले राजनांदगांव, भिलाई और बिलासपुर से भी कोरोना के मरीज मिल चुके हैं।
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।